जांच एजेंसियों ने दाऊद गैंग पर कसा शिकंजा, गैंगस्टर छोटा शकील के दो साथियों को दबोचा

एनआईए के बड़े अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए सदस्य डी-कंपनी की गैरकानूनी गतिविधियों को संचालित कर रहे थे. साथ ही मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में आतंकवाद को फाइनेंस कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दाऊद इब्राहिम की तस्वीर (फाइल फोटो)
मुंबई:

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दाऊद इब्राहिम गैंग के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई के फलस्वरूप उसके गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों गैंगस्टर छोटा शकील के करीबी बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार सदस्यों की पहचान आरिफ अबुबकर शेख (59) और शब्बीर अबुबकर शेख के रूप में की गई है. एनआईए के बड़े अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए सदस्य डी-कंपनी की गैरकानूनी गतिविधियों को संचालित कर रहे थे. साथ ही मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में आतंकवाद को फाइनेंस कर रहे थे. 

कई जगहों पर की गई थी छापेमारी

अधिकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों को शुक्रवार को एनआईए की विशेष कोर्ट में पेश किया जा सकता है. बता दें कि इसी हफ्ते की शुरुआत में एनआईए ने मुंबई कमिश्नरेट में 24 और मीरा रोड भयंदर कमिश्नरेट में पांच जगहों पर छापेमारी की थी. 

पूरे मामले में स्पष्टीकरण देने को कहेंगे

अधिकारी ने कहा, " हमने सबूतों के तौर पर कई सारे इलेक्ट्रोनिक गैजेट, रियल स्टेट से जुड़े कागजात, पैसे और हथियार बरामद किए हैं. ऐसे में अब हम एक-एक करके उन सभी को समन भेजेंगे जहां से उक्त सामान बरामद किए गए हैं और उनसे पूरे मामले में स्पष्टीकरण देने को कहेंगे."  

जांच टीम के अधिकारियों के अनुसार छोटा शकील के साले सलीम कुरेशी उर्फ सलीम फ्रूट, महिम व हाजी अली दरगाह के मैनेजिंग ट्रस्टी सुहेल खंदवानी, बॉलीवुड निर्माता और 1993 के मुंबई बम धमाकों के आरोपी समीर हिंगोरानी, ​​​​कथित हवाला ऑपरेटर अब्दुल कय्यूम, कथित सट्टेबाज से बिल्डर बने अजय घोसालिया उर्फ ​​अजय गंडा, मोबिदा भिवंडीवाला, गुड्डू पठान और रेस्तरां मालिक असलम सरोदिया एनआईए की जांच के दायरे में हैं. 

बता दें कि इसी साल के तीन फरवरी के जांच एजेंसी ने मुबंई और उससे सटे अन्य जिलों में 29 जगहों पर उक्त केस के संबंध में छापेमारी की थी.  

यह भी पढ़ें -

रूसी आक्रमण के खिलाफ दुनियाभर को एकजुट करने की कोशिश के लिए 'भारत से संपर्क में' हैं हम : US

चिंतन शिविर में तैयार होगी लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति, कांग्रेस नेता इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

Advertisement

Video: आज सुबह की सुर्खियां : 13 मई, 2022

Featured Video Of The Day
Canada Temple Attacked: Brampton के हिंदू मंदिर में Khalistani अलगाववादियों की हिंसा से भारत नाराज
Topics mentioned in this article