सुप्रीम कोर्ट ने नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक बड़ी टिप्पणी की थी. सुप्रीम कोर्ट ने सेना पर की गई राहुल गांधी की टिप्पणियों को लेकर कहा था कि अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो आप इस तरह की बातें नहीं कर सकते हैं. इसे लेकर अब उनकी बहन प्रियंका गांधी की तरफ से जवाब आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि कोर्ट ये तय नहीं कर सकता है कि सच्चा भारतीय कौन है.
'सेना के खिलाफ नहीं बोल सकता मेरा भाई'- प्रियंका
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, 'माननीय न्यायाधीशों के प्रति पूरा सम्मान रखते हुए मैं ये कहना चाहती हूं कि वो यह तय नहीं करते कि सच्चा भारतीय कौन है. सरकार से सवाल पूछना विपक्ष के नेता का कर्तव्य है. मेरा भाई कभी भी सेना के खिलाफ नहीं बोलेगा, वह उनके प्रति उच्च सम्मान रखता है. इसका गलत मतलब निकाला गया है.'
सदन में CISF पर राज्य सभा में संग्राम, रिजिजू-खरगे में भारी बहस, नड्डा का भी 'ट्यूशन ऑफर'
क्या है पूरा मामला?
राहुल गांधी की सेना पर दिए गए बयानों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इस मामले में निचली अदालत ने समन जारी किया था. साथ ही बाकी मामले भी लंबित थे, जिन्हें लेकर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.
इस याचिका की सुनवाई पर कोर्ट ने राहुल गांधी से काफी तल्ख लहजे में सवाल किए. जिसमें उनसे ये पूछा गया कि आपको ये कैसे पता चला कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है. आपने बिना किसी सबूत के ऐसा बयान क्यों दिया? अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो इस तरह की बातें नहीं कहेंगे. कोर्ट ने राहुल से ऐसे मुद्दे संसद में उठाने के लिए भी कहा और पूछा कि ये सब सोशल मीडिया पर क्यों लिखते हैं?
कांग्रेस नेता उठा रहे सवाल
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से इस तरह की तल्ख टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी ने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उनकी पार्टी के बाकी तमाम नेता इसे लेकर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि किसी की भी देशभक्ति पर सवाल उठाना गलत है. बता दें कि जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की थी. फिलहाल ये मामला काफी गरम हो रहा है और अपने नेता के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी को लेकर पार्टी नेता एकजुट दिख रहे हैं.