कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कर्नाटक में कॉलेज के छात्रों के समर्थन में आईं. उन्होंने ट्वीट किया कि लड़कियां क्या कपड़े पहनेंगी यह उनका अपना निर्णय है और यह अधिकार संविधान द्वारा संरक्षित है. गौरतलब है कि कर्नाटक में कुछ कॉलेजों में मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहन कर क्लास रूप में जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, "चाहे वह बिकिनी हो, घूंघट हो, जींस हो या हिजाब, यह तय करना एक महिला का अधिकार है कि वह क्या पहनना चाहती है. यह अधिकार भारतीय संविधान द्वारा संरक्षित है. महिलाओं को परेशान करना बंद करें. #ladkihoonladsaktihoon"
उत्तर प्रदेश में कल से शुरू हो रहे सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए #ladkihoonladsaktihoon कांग्रेस की जंग का नारा है. पार्टी ने चुनाव से पहले महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण को प्रमुख मुद्दों में से एक के रूप में देखा है, जिसमें प्रियंका गांधी इस प्रभार का नेतृत्व कर रही हैं.
वहीं मध्यप्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रियंका के इस बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, "हिजाब पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी का बयान महिलाओं की गरिमा और शालीनता के खिलाफ है."
पिछले हफ्ते कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी कक्षाओं में छात्रों के हिजाब पहनने के अधिकार के समर्थन में ट्वीट किया था: "छात्रों के हिजाब को उनकी शिक्षा के रास्ते में लाने से, हम भारत की बेटियों का भविष्य छीन रहे हैं. मां सरस्वती सभी को ज्ञान देती हैं. वह भेद नहीं करतीं."
पिछले कुछ हफ्तों में कर्नाटक के उडुपी, चिक्कमगलुरु और मांड्या जिलों के कई शहरों में कक्षाओं में हिजाब पहनने के कॉलेज की छात्राओं के अधिकार के खिलाफ चौंकाने वाला विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.
मंगलवार को मांड्या में उन्मादी पुरुषों की भीड़ ने एक युवा लड़की को भगवा स्कार्फ लहराते और 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए परेशान किया था. इस खतरनाक स्थिति से बचाए जाने से पहले लड़की ने भी 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाते हुए जवाब दिया. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
'कर्नाटक में हो रहा संविधान का घनघोर उल्लंघन': 'हिजाब' विवाद पर बोले असदुद्दीन ओवैसी
युवा लड़की मुस्कान ने NDTV को बताया, "मैं चिंतित नहीं थी. जब मैंने कॉलेज में प्रवेश किया तो वे मुझे सिर्फ इसलिए अंदर नहीं जाने दे रहे थे, क्योंकि मैंने बुर्का पहन रखा था. वे हमारी शिक्षा को बर्बाद कर रहे हैं."
दवेनगेरे जिले के दो शहरों में हिजाब पहनने वाले प्रदर्शनकारियों और भगवा शॉल पहनने वालों के एक-दूसरे पर पत्थर फेंकने के बाद वहां बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. वहीं कुंडापुर तालुक में सोमवार को छात्रों के विरोध के दौरान चाकू ले जाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
Video : हिजाब विवाद पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, कर्नाटक में हो रहा संविधान का उल्लंघन