दिल्ली के Rohini में सरेआम फायरिंग में युवक की मौत, पेशे से था फाइनेन्सर

जानकारी के अनुसार रोहिणी में गुरुवार रात 10 दस बजे अज्ञात हमलावरों द्वारा जगुआर कार पर कई राउंड फायरिंग के बाद, कार में बैठे युवक को गोली लग गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शेखर खेड़ा गाँव का रहने वाला था
नई दिल्ली:

दिल्ली के रोहिणी (Rohini) में सरेआम बीच सड़क पर फायरिंग (Firing) का मामला सामने आया है. जिसके बाद कार में बैठे युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार रोहिणी में गुरुवार रात 10 दस बजे अज्ञात हमलावरों द्वारा जगुआर कार पर कई राउंड फायरिंग के बाद, कार में बैठे युवक को गोली लग गई. जिसके बाद घायल युवक को अस्पताल लेजाया गया और  उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.  घायल युवक की पहचान शेखर राणा (Shekhar Rana) उर्फ सन्नाटा  के रूप में हुई.

राजस्थान : दलित युवक को मंदिर में नाक रगड़ने को मजबूर किया, सात गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार शेखर खेड़ा गाँव का रहने वाला था और पेशे से फाइनेन्सर था. उसकी पत्नी ने घटना कि जानाकरी पुलिस को दी. पुलिस ने  केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जारी कर दी है. 

इसे भी पढ़ें : दिल्ली: घर में पंखे से लटक रहा था पिता का शव, बेड पर मृत मिली बेटी




 

Featured Video Of The Day
Mohsin Naqvi ने BCCI से माफी मांगने पर कह ये बड़ी बात | Asia Cup Trophy Controversy
Topics mentioned in this article