पिछली सरकारों ने पुलिस को अपने व्यक्तिगत इस्तेमाल की चीज बनाया, हमने किया सुधार : योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में अपनी सरकार के पांच साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश करते हुए कहा 'पिछली सरकारें पुलिस सुधार करने में विफल थीं क्योंकि वे पुलिस को अपना व्यक्तिगत औजार बना कर उसका दुरुपयोग करना चाहती थीं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
पिछली सरकारों ने पुलिस को अपने व्यक्तिगत इस्तेमाल की चीज बनाया, हमने किया सुधार : योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में अपनी सरकार के पांच साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश किया.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य की पिछली सरकारों पर अपने-अपने शासनकाल में पुलिस को व्यक्तिगत उपयोग की चीज बना लेने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को दावा किया कि उनकी सरकार ने पुलिस सुधार की दिशा में ठोस कार्य किए हैं. मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में अपनी सरकार के पांच साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश करते हुए कहा 'पिछली सरकारें पुलिस सुधार करने में विफल थीं क्योंकि वे पुलिस को अपना व्यक्तिगत औजार बना कर उसका दुरुपयोग करना चाहती थीं. बीजेपी की सरकार ने पुलिस सुधार में कोई कोताही नहीं बरती. हमने चार पुलिस कमिश्नरेट बनाए हैं. हर थाने और पुलिस लाइन में पुलिस कार्मिकों के लिए आवासीय व्यवस्था की गई है.'

उन्होंने आरोप लगाया ‘‘पहले, सत्तारूढ़ दल द्वारा पुलिस को अपने व्यक्तिगत स्वार्थों का एजेंडा बना लिए जाने की वजह से पुलिस बल में भर्तियां नहीं हो पाती थीं. मगर बीजेपी की सरकार ने पुलिस के लगभग डेढ़ लाख पदों पर पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती की हैं. इसके अलावा 86,000 पुलिसकर्मियों की पदोन्नति लंबित थी जो उन्हें दी गई है. तकनीक का इस्तेमाल कर पुलिस को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है.''

'दो लड़कों की ये जोड़ी...' : योगी आदित्यनाथ का अखिलेश यादव, जयंत चौधरी की जोड़ी पर तीखा हमला

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में पुलिस में महिलाओं को वाजिब हिस्सेदारी दी गई है. उन्होंने दावा किया ‘‘उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने हर ग्राम पंचायत में महिला बीट पुलिस अधिकारी की तैनाती की है. साथ ही ई-अभियोजन में सर्वाधिक कार्यवाही की गई. उत्तर प्रदेश में 1535 थानों में एंटी रोमियो स्क्वाड और महिला हेल्प डेस्क पहले से ही स्थापित हैं. ''

Advertisement

योगी ने तुलनात्मक आंकड़े पेश करते हुए दावा किया ‘वर्ष 2007 से 2012 के बीच सत्तारूढ़ बसपा (BSP) सरकार के समय दंगे की 364 घटनाएं हुई थीं. 2012 से 2017 के बीच सपा के शासनकाल में बड़े दंगों की 700 से अधिक वारदात हुई जिनमें कई लोग मारे गए. वर्ष 2017 में बीजेपीकी सरकार बनने के बाद से अब तक राज्य में एक भी दंगा नहीं हुआ और ना ही कोई आतंकवादी घटना घटी. '' मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2016-17 की तुलना अगर 2020-2021 से करें तो राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, अपराध के मामलों में कमी आई है.

Advertisement

"दशकों में जो नहीं हुआ हमने 5 साल में कर दिखाया": योगी आदित्यनाथ का दावा

उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल के दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ में 155 दुर्दांत अपराधी मारे गए और 3638 घायल हुए. ‘‘इन कार्रवाइयों में पुलिस के 13 जवान शहीद हुए जबकि 1236 घायल हुए. इस दौरान गैंगस्टर एक्ट के तहत 48038 अभियुक्त गिरफ्तार हुए और 694 अपराधियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई हुई. '' योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने भू माफिया रोधी कार्यबल के माध्यम से प्रदेश में 66 हजार हेक्टेयर भूमि को भू माफियाओं से मुक्त कराकर प्रदेश में सार्वजनिक संस्थान खोलने, मेडिकल कॉलेज बनाने, विश्वविद्यालयों की स्थापना करने, डिफेंस कॉरिडोर के साथ-साथ निवेश का एक ‘‘लैंड बैंक'' बनाने में भी सफलता प्राप्त की है.

Advertisement

CM योगी ने पेश किया सरकार का रिपोर्ट कार्ड, कहा- UP की सुधारी छवि, जनता से किए वादे पूरे

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Patna: PMCH के Chanakya Hostel कमरे में आग के बाद मिले जले हुए नोट और OMR Sheet
Topics mentioned in this article