"लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग रोकें" : जयशंकर ने ब्रिटिश मंत्री से कहा

विदेश मंत्री ने कहा, "ब्रिटेन के विदेश राज्यमंत्री लॉर्ड तारिक अहमद के साथ मुलाकात की. हमारे राजनयिक मिशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग को रोकने के दायित्व को रेखांकित किया." 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जयशंकर ने मुक्त व्यापार समझौते और जी20 सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. 
नई दिल्‍ली :

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को भारत दौरे पर आए ब्रिटिश मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद से ब्रिटेन में भारत के राजनयिक मिशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग को रोकने को कहा. विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास मामलों के राज्य मंत्री लॉर्ड अहमद के साथ एक बैठक में जयशंकर की यह टिप्पणी मार्च में खालिस्तान समर्थकों द्वारा लंदन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ की पृष्ठभूमि में आई. जयशंकर ने लॉर्ड अहमद के साथ चर्चा के दौरान उठाए गए मुद्दों को ट्विटर पर साझा किया. 

विदेश मंत्री ने कहा, "आज नई दिल्ली में ब्रिटेन के विदेश राज्यमंत्री लॉर्ड तारिक अहमद के साथ मुलाकात की. हमारे राजनयिक मिशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग को रोकने के दायित्व को रेखांकित किया." 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अप्रैल में ब्रिटेन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद लंदन में भारतीय मिशन पर हमले के मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण को सौंपी थी. 

जयशंकर ने कहा कि उन्होंने यात्रा पर आए मंत्री के साथ मुक्त व्यापार समझौते और दक्षिण एशिया से लेकर हिंद-प्रशांत और जी20 तक कई मुद्दों पर चर्चा की. 

मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर भारत और ब्रिटेन के बीच नौ दौर की बातचीत हो चुकी है. 

भारत और ब्रिटेन एक व्यापक समझौते की दिशा में पिछले साल जनवरी से एफटीए पर बातचीत कर रहे हैं, जिससे 2022 में अनुमान के मुताबिक रहे 34 अरब ब्रिटिश पाउंड के द्विपक्षीय व्यापार संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है. 

ये भी पढ़ें :

* "पीएम मोदी ने अगले 25 साल के बारे में सोचने को कहा" : एस जयशंकर ने बताया क्या है प्लान
* हम दुनिया में जहां भी जाते हैं, लोग भारत में आए बदलाव की बात करते हैं: विदेश मंत्री एस जयशंकर
* एंटनी ब्लिंकेन से मिले एस जयशंकर, पीएम की अमेरिका यात्रा पर की चर्चा

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025 पर Satish Upadhyay ने कहा - 'BJP का दिल्ली में वनवास खत्म होगा'