"राष्‍ट्रपत्‍नी" टिप्पणी विवाद: सीएम योगी बोले, "यह कमेंट मातृ शक्ति का अपमान है"

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि देश की महामहिम राष्ट्रपति (President) के प्रति कांग्रेस के सांसद की अभद्र टिप्पणी अत्यंत निंदनीय है. यह टिप्पणी भारत के संविधान का अपमान है, भारत की मातृशक्ति का भी अपमान है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सीएम योगी ने अधीर रंजन चौधरी के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है.
लखनऊ:

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) से जुड़े 'राष्ट्रपत्नी' विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कांग्रेस पर हमला बोला है. सीएम योगी ने कहा कि देश की महामहिम राष्ट्रपति के प्रति कांग्रेस के सांसद की अभद्र टिप्पणी अत्यंत निंदनीय है. यह टिप्पणी भारत के संविधान का अपमान है, भारत की मातृशक्ति का भी अपमान है. भारत की जनजाति समाज का भी अपमान है. योगी ने कहा कि यह टिप्पणी भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर विराजमान राष्ट्रपति जी के साथ ही देश का एक प्रकार से अपमान है. मैं इस अभद्र टिप्पणी के लिए कांग्रेस सांसद और कांग्रेस की निंदा करता हूं.

सीएम योगी ने कहा कि अपने इस निंदनीय कृत्य के लिए उन्हें देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए. यह देश इस प्रकार की किसी भी टिप्पणी को कभी स्वीकार नहीं कर सकता है. कांग्रेस पार्टी अपनी जवाबदेही से मुकर नहीं सकती है. बता दें कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को "राष्ट्रपत्नी" कहने पर संसद में आज भारी हंगामा हुआ. राष्ट्रपति को लेकर अपने आपत्तिजनक बयान पर मचे विवाद को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एनडीटीवी टीवी से खास बातचीत की. अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "मेरे मुंह से 'राष्ट्रपत्नी' निकल गया. यह चूक हो गई. बांग्ला भारतीय आदमी हूं, हिंदी भाषी तो हूं नहीं, मुंह से निकल गया, हमारे इरादे में कोई खोट नहीं थी, वह देश के सर्वोच्च पद पर हैं, हम उनका सम्मान करते हैं." 

Advertisement

सरकार पर बोला हमला 
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं यह कहना चाहूंगा कि बीजेपी राई को पहाड़ बना रही है. सदन के अंदर कामकाज ठप पड़ा हुआ है. महंगाई पर हम चर्चा की मांग कर रहे हैं. बेरोजगारी के मुद्दे पर सदन में आंदोलन कर रहे हैं. हमारी आवाज को दबाने के लिए सरकार राई को पहाड़ बना रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:
 

"अचानक निकल गया, चूक हो गई": 'राष्ट्रपत्नी' विवाद पर अधीर रंजन चौधरी की सफाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kamala Harris को Politics में हुए हैं 7 साल! फिर कैसे बन गईं President Election में Candidate?