"लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार का..." : राष्ट्रपति मुर्मू ने मतदाताओं से की वोटिंग की अपील

इस वीडियो में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश होने के साथ-साथ लोकतंत्र की जननी भी है. हमारे लिए चुनाव सबसे बड़ा त्योहार भी है और राष्ट्र का गौरव भी है".

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
द्रौपदी मुर्मू ने कहा : "मेरा अनुरोध है कि आप मतदान में भाग लें और लोकतंत्र के आदर्श को मजबूत बनाएं"
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार का हिस्सा बनने की अपील करते हुए उनसे अपना मत देने के लिए कहा है. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का एक वीडियो शेयर किया गया है. 

इस वीडियो में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश होने के साथ-साथ लोकतंत्र की जननी भी है. हमारे लिए चुनाव सबसे बड़ा त्योहार भी है और राष्ट्र का गौरव भी है. मुझे विश्वास है कि सभी मतदाता, विशेषकर पहली बार मत करने वाले मतदाता, मतदान के लिए उत्सुक होंगे. जब आप मतदान करेंगे तो यह आपको सशक्त करने वाला पल होगा. आप बटन दबा कर हमारे देश के भावी स्वरूप का निर्धारण करने में मदद करेंगे. मेरा अनुरोध है कि आप सभी इसमें भाग लें और दुनिया में लोकतंत्र के आदर्श को मजबूत बनाएं". 

बता दें कि देश में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके साथ ही इसी बीच 4 राज्यों की विधानसभा के लिए भी मतदान होने वाला है. बता दें कि देशभर में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ था. इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 7 मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवे चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा.

इसके बाद 4 जून को मतों की गिनती की जाएगी.

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi और Yogi के मंत्री में तू-तू-मैं-मैं! Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail |Politics