दिल्ली में गर्भवती विदेशी महिला और उसके बेटे का बेरहमी से कत्ल, हत्या की गुत्थी उलझी

दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक गर्भवती विदेशी महिला और उसके एक साल के बेटे की खून से सनी लाशें मिलने से हड़कंप मच गया है. किर्गिस्तान की महिला ग्रेटर कैलाश में अपने पति के साथ रहती थी

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Delhi Police के मुताबिक, किर्गिस्तान की महिला और उसका बेटा घर पर मृत पाए गए.
नई दिल्ली:

दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक गर्भवती विदेशी महिला (Pregnant foreign woman murdered) और उसके एक साल के बेटे की खून से सनी लाशें मिलने से हड़कंप मच गया है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि कालकाजी इलाके में किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) की महिला और उसके बच्चे की उसके दोस्त के घर पर हत्या की गई. पुलिस का कहना है कि 28 साल की मिस्कल झुमबेइवा (Myskal Zhumabaeva) और उसके बेटे मानस की खून से लथपथ लाशें पाई गईं. उनके सीने और शरीर के अन्य अंगों पर गहरे घाव थे. मिस्कल पांच महीने की गर्भवती थी.

दिल्ली के मुंडका इलाके में मां की गोली मारकर हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार

वो हाउसवाइफ थी और अपने पति विनय चौहान के साथ ग्रेटर कैलाश इलाके में रहती थी. दोनों की करीब दो साल पहले शादी हुई थी. उनका बेटा मानस 13 माह का था. विनय चौहान गेस्ट हाउस का संचालन करता है. जब ये घटना हुई तो महिला और उसका बच्चा उसके दोस्त के घर पर थे. उसके पति विनय चौहान ने पीसीआर कॉल (PCR call) करके पुलिस को बुलाया. पुलिस के मुताबिक, विनय का कहना है कि महिला के दोस्त के घर से ही उसे घटना की जानकारी मिली. पुलिस का कहना है कि वारदात में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है औऱ दोषियों को पकड़ने के लिए तमाम पहलुओं से जांच की जा रही है.

साउथईस्ट दिल्ली के डिप्टी पुलिस कमिश्नर  (Deputy Commissioner of Police Southeast) आरपी मीणा ने कहा कि हमें बेड पर महिला और उसके बच्चे की खून से सनीं लाशें मिलीं.  क्राइम और फोरेंसिक टीम ने मौके पर मुआयना कर तमाम साक्ष्य और फिंगरप्रिंट इकट्ठा किए हैं.  प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला का सोमवार रात को उसके पति के साथ अस्पताल जाने को लेकर झगड़ा हुआ था. उसने प्रेग्नेंसी को लेकर पेट दर्द की शिकायत की थी और अस्पताल जाना चाहती थी. कहासुनी के बाद विनय चौहान उसे ग्रेटर कैलाश स्थित घर पर छोड़कर अपने दोस्त वाहिद से मिलने चला गया.

Advertisement

उसी रात को मिस्कल ने अपनी दोस्त मातुलबा को फोन किया, जो उसे एक अन्य दोस्त अवनीश के साथ अस्पताल ले गई. मातुलबा उज्बेकिस्तान की रहने वाली है. मातुलबा उसे वहां से कालकाजी स्थित अपने घर ले गई, जहां मंगलवार सुबह दोनों की लाशें पाई गईं. पुलिस का कहना है कि उनके कुछ अन्य दोस्त उसी रात फ्लैट में आए थे.

Advertisement

महिला की मौत से पहले उसी रात को अपने पति से बात भी हुई थी, जहां उसने अपने दोस्त के घर ठहरने की जानकारी भी दी थी. पुलिस का कहना है कि घर के अंदर कोई सीसीटीवी कैमरा ( CCTV camera) नहीं लगा है. फ्लैट के बाहर लगे सीसीटीवी में भी किसी बाहरी को प्रवेश करते नहीं देखा गया. पुलिस ने किसी बाहरी व्यक्ति के घटना में शामिल होने से इनकार किया है, लेकिन सभी कोणों से घटना की जांच में जुटी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में मातम में बदला New Year का जश्न, दो गुटों में मारपीट, एक की हत्या | Metro Nation @10