महिलाओं के साथ जो हुआ वो दुखद, लेकिन पूरे मणिपुर को बदनाम नहीं करना चाहिए: हिंमत बिस्व सरमा

हिमंत बिस्व सरमा ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे कुछ विपक्ष शासित राज्यों में दुष्कर्म की घटनाएं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित मणिपुर या अन्य पूर्वोत्तर राज्यों की तुलना में बहुत अधिक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हिमंत बिस्व सरमा ने विपक्ष पर साधा निशाना.
गुवाहाटी:

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मणिपुर में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के वायरल वीडियो के जारी होने के समय पर सवाल उठाया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि संसद के मॉनसून सत्र से ठीक एक दिन पहले इसे जारी करना राजनीति है.

हिमंत बिस्व सरमा ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे कुछ विपक्ष शासित राज्यों में दुष्कर्म की घटनाएं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित मणिपुर या अन्य पूर्वोत्तर राज्यों की तुलना में बहुत अधिक हैं.

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘इस घटना के संबंध में यह मामला बहुत पहले ही दर्ज किया गया था, इसका वीडियो उपलब्ध था. यह संसद सत्र शुरू होने से एक दिन पहले जारी हुआ. इसलिए, कुछ प्रकार की राजनीतिक चीजें शामिल हैं.''

उन्होंने कहा कि यह एक वीभत्स घटना है और वीडियो जारी होने के समय के बावजूद दोषियों को माफ नहीं किया जा सकता.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वीडियो जारी होने की तारीख चाहे जो भी हो, घटना की निंदा की जानी चाहिए, दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए - इसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन, आपको पूरे मणिपुर या पूर्वोत्तर को बदनाम नहीं करना चाहिए.''

उन्होंने दावा किया कि पूर्वोत्तर खासकर मणिपुर, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं कम होती हैं. भाजपा नेता ने कहा, ‘‘यह घटना दुखद है, लेकिन ऐसी छवि बनाई जा रही है कि मणिपुर में ऐसा हर दिन होता है. अगर आप पश्चिम बंगाल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की दुष्कर्म की घटनाओं की तुलना मणिपुर से करें, तो यह मणिपुर में कम है.''

ये भी पढ़ें:-

विधानसभा में अपनी ही सरकार को घेरने वाले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को CM गहलोत ने किया बर्खास्त

"भीड़ ने मेरे पति और बेटे को मार डाला, फिर बेटी ले गए" : मणिपुर वीडियो में मौजूद पीड़िता की मां

Advertisement

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)