"राजनीतिक हथकंडा" : आरक्षण को लेकर कर्नाटक सरकार के फैसले पर बोले सिद्धारमैया, अन्‍य विपक्षी दल भी बरसे

विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने आरक्षण के फैसले को “राजनीतिक हथकंडा” बताया और कहा कि सरकार द्वारा अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. वहीं जेडीएस नेता एच डी कुमारस्वामी ने पूछा कि कैबिनेट के फैसले के नतीजे से किसी समुदाय को और किस तरह से फायदा हुआ है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कर्नाटक के विपक्षी दलों ने आरक्षण को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. (फाइल)
बेंगलुरु :

वोक्कालिगा और लिंगायत के लिए दो नई ओबीसी श्रेणियां बनाने और 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस कोटा के एक हिस्से का उपयोग करके उनकी आरक्षण मांग को पूरा करने के कर्नाटक सरकार के फैसले को लेकर विपक्ष ने स्पष्टता की कमी का हवाला दिया है. विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने चुनाव के लिए इस कदम को “राजनीतिक हथकंडा” बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. जद (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी ने पूछा कि बृहस्पतिवार को कैबिनेट के फैसले के नतीजे से किसी समुदाय को और किस तरह से फायदा हुआ है. 

निर्णय के अनुसार, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) सूची की श्रेणी 3ए के अंतर्गत आने वाले वोक्कालिगा को अब नई श्रेणी 2सी में रखा जाएगा, जबकि वीरशैव-लिंगायत, जो अभी श्रेणी 3बी के अंतर्गत हैं, को श्रेणी 2डी में रखा जाएगा. मौजूदा कैटेगरी 3ए और 3बी को खत्म किया जाएगा. 

हालांकि, उसने पिछड़ा वर्ग आयोग की अंतिम रिपोर्ट आने तक 2सी और 2डी श्रेणियों के लिए आरक्षण की मात्रा के संबंध में निर्णय को टाल दिया है. 

इन समुदायों से कोटा में बढ़ोतरी की मांगों को पूरा करने के लिए, सरकार 10 प्रतिशत दुर्बल आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटा से निकालने की योजना बना रही है जो ब्राह्मणों, जैनियों, आर्य वैश्यों, नागरथों और मुदलियारों पर लागू होगा. 

ऐसा रिपोर्ट के बाद किए जाने की संभावना है, जो ईडब्ल्यूएस कोटे के लायक जातियों और जनसंख्या का निर्धारण करेगी. 

वोक्कालिगा और लिंगायत दोनों क्रमशः दक्षिण और उत्तर कर्नाटक क्षेत्रों में संख्यात्मक रूप से प्रमुख समुदाय हैं, और राजनीतिक रूप से भी मजबूत हैं. 

ये भी पढ़ें :

* करो या मरो का वक्त, कन्नड़ क्षेत्रीय दल को मजबूत करें : एचडी देवेगौड़ा
* केंद्र सरकार को 2 करोड़ कोविशील्ड डोज मुफ्त मुहैया कराएगा सीरम इंस्टीट्यूट
* मुंबई में 80 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट के साथ एक किसान गिरफ्तार

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध