खाली मंडी, ट्रकों का चक्काजाम, गोदामों में पड़े माल, व्यापारी हताश... बांग्लादेश में तख्तापलट से भारत की सीमा पर सन्नाटा

सिलीगुड़ी मंडी से बांग्लादेश में प्रतिदिन 1200 से 1500 ट्रक जाते थे. उन ट्रकों में चावल, गेहूं, मक्का, सरसों, सोयाबीन सहित कई सामान होते थे. ये व्यापार अब महज 5 से 10 प्रतिशत पर आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

बांग्लादेश राजनीतिक आग में झुलस रहा है और उस आग की लपटें भारत तक भी पहुंच गई हैं. बांग्लादेश में हुई उथल-पुथल से भारत-बांग्लादेश व्यापार पर बहुत बुरा असर पड़ा है. हजारों व्यापारियों और उनसे जुड़े लाखों कर्मचारी हताश और निराश हैं. भारत-बांग्लादेश के ठप पड़े इस कारोबार ने बंगाल के सिलीगुड़ी की मंडी को भी काफी नुकसान पहुंचाया है.

निर्यातक संघ के सचिव ब्रज किशोर ने कहा कि पूरा बिजनेस प्रभावित है. 10% का भी एक्सपोर्ट बिजनेस नहीं बचा है. सभी मेंबर डरे हुए हैं. लोग सोच रहे हैं कि बांग्लादेश से बिजनेस करें कि नहीं.

उत्तरी बंगाल का बड़ा शहर सिलीगुड़ी व्यापार का अहम केंद्र भी है. बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, बर्मा और चीन सीमाएं इससे मिली हुईं या बेहद नज़दीक हैं और पूर्वोत्तर राज्यों का सामान भी सिलीगुड़ी की मंडी से जाता है. इस पूरे निर्यात के व्यापार में बांग्लादेश एक बड़ा साझेदार है और पिछले 15 दिनों से ये व्यापार लगभग ठप है.

निर्यातक संघ के सचिव ने कहा, "बिजनेस पूरी तरह से ठप हो गया है. मान लीजिए, LC हमको पहले से मिला हुआ है और हमने माल Procure कर लिया है. अब हमारी गाड़ी आगे बॉर्डर पर खड़ी है. हमको पर दिन, हर गाड़ी पर दो हजार रुपये का DC देना पड़ता है. ये सीधा हमारा नुकसान है. जो माल हमने सप्लाई कर दिया, अब वहां सब कुछ ठप है. बैंक बंद हैं, तो हमारा बिल नहीं आ पा रहा है. हमारा पेमेंट भी रिलीज नहीं हो रहा है."



ठप पड़े इस कारोबार का असर भारत-बांग्लादेश सीमा पर साफ़ दिखता है. फुलबारी की इसी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कभी ट्रकों की लंबी क़तार आ जा रही होती थी. आज हजारों ट्रक इंतज़ार में खड़े हैं.

ट्रक एसोसिएशन के आरकेश ने बताया, "बांग्लादेश में हंगामा होने के बाद हमारा काम लगभग ठप हो गया है. बहुत बुरा हाल है. पहले से भी डिस्टर्ब था. अब तो मामला एकदम रुक गया है. सैकड़ों ट्रक खड़े हैं."

मंडियों का भी हाल कुछ ऐसा ही है. जो कभी गुलज़ार रहती थीं, आज वहां सन्नाटा पसरा है.

एक व्यापारी मंगत राम ने कहा, "बांग्लादेश की घटना का बाज़ार पर असर पड़ा है. प्याज पर ज्यादा असर है. लहसुन पर नहीं है. बाज़ार में कस्टमर कम हो गया है." 
 

सिलीगुड़ी के बड़े व्यापारियों ने बांग्लादेश भेजने के लिए अपने गोदामों में माल भर लिया था, लेकिन तभी वहां सरकार का तख़्ता पलटा हो गया, अब वो सारा माल इनके गोदाम में ही सड़ रहा है.

सिलीगुड़ी मंडी से ही बांग्लादेश में प्रतिदिन 1200 से 1500 ट्रक जाते थे. उन ट्रकों में चावल, गेहूं, मक्का, सरसों, सोयाबीन, मकान बनाने के लिए पत्थर, खाने वाले मसाले, जैसे की जीरा, धनिया, लहसुन और प्याज बड़ी तादात में भारत से निर्यात होता था. व्यापारियों के मुताबिक जो व्यापार पहले 100 रुपये का था, अब वो पांच से दस रुपए का रह गया है यानी 5 से 10 प्रतिशत.

Advertisement

प्याज, मक्का और लहसुन से यहां के गोदाम भरे पड़े हैं, जिन्हें औने पौने दामों में यहीं बेचना पड़ रहा है.
 

निर्यातक संघ के सचिव ब्रज किशोर ने कहा, "इस पूरे मामले का बांग्लादेश में ज्यादा इंपैक्ट पड़ा है, लेकिन इंडिया में भी इम्पैक्ट पड़ रहा है. हम लोग जो एक्सपोर्ट करते थे, उससे भारत को जो डॉलर मिलता था, वो लगभग 10% पर आ गया है."

बांग्लादेश की राजनीतिक उठापटक ने वहां की अर्थव्यवस्था को नुकसान तो पहुंचाया ही है, लेकिन साथ ही अपने पड़ोसी भारत को भी खासा प्रभावित किया है और इससे जुड़े लोग अब इस आस में बैठे हैं कि वहां एक चुनी हुई स्थिर सरकार आ जाए, ताकि वो पहले की तरह, निश्चिंत होकर अपना कारोबार कर सकें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow: सेना का फर्जी कैप्टन बन महिलाओं के साथ लूटना था बदमाश, पुलिस ने किया पर्दाफाश | UP News