मिर्गी का दौरा पड़ने से सिर में आई थी चोट, लोगों ने समझा शराबी, पुलिसकर्मी ने ऐसे बचाई युवक की जान

दीवार से एक व्यक्ति चक्कर आने की वजह से गिर गया था, जिसकी वजह से उसके सिर में गंभीर चोट आई थी. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे शराबी समझकर वहीं छोड़ दिया. तभी एक पुलिसकर्मी ने व्यक्ति की हालत को गंभीर जानते हुए उसे अस्पताल भर्ती करवाया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सिपाही सन्नी ने युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया.
फरीदाबाद:

जनता की नजरों में पुलिस की छवि चाहे कितनी ही नकारात्मक क्यों न हो, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी इतनी शिद्दत से निभाते हैं, कि हर कोई सेल्यूट करता है. हाल ही ऐसा एक वाकया बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास देखने को मिला. दरअसल मेट्रो स्टेशन के पिलर के पास की दीवार से एक व्यक्ति चक्कर आने की वजह से गिर गया था, जिसकी वजह से उसके सिर में गंभीर चोट आई थी. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे शराबी समझकर वहीं छोड़ दिया. तभी वहां से निकल रहे एक पुलिसकर्मी ने व्यक्ति की हालत को गंभीर जानते हुए उसे अस्पताल भर्ती करवाया.

पुलिस के अनुसार, दीवार की ऊंचाई लगभग 4 फुट थी और युवक उसके ऊपर से सिर के बल गिरा था, जिसकी वजह से उसके सिर में गंभीर चोट लग गई थी. वहां से गुजरने वाले लोग उसे शराबी समझकर मदद के लिए आगे नहीं आए लेकिन बल्लभगढ़ बस स्टैंड चौकी में तैनात सिपाही सन्नी ने युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया.

दिल्‍ली में प्रदूषण से निपटने के लिए किए जाएंगे ये 5 उपाय, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी जानकारी

Advertisement

सिपाही सन्नी ने बताया कि उसकी ड्यूटी बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास में मेट्रो पिलर के पास लगी हुई है. मंगलवार सुबह सन्नी ने देखा कि बल्लभगढ़ मेट्रो पिलर के पास बनी लगभग 4 फुट की दीवार से एक व्यक्ति सिर के बल नीचे गिर गया, जिसकी वजह से उसके सिर में गंभीर चोट आई. पुलिसकर्मी ने जब उसे देखा तो उसके सिर से खून तथा मुंह से झाग निकल रही थी. इसके साथ ही युवक कांप भी रहा था. 

Advertisement

लोगों ने सोचा कि व्यक्ति ने शराब पी रखी है, इसलिए किसी ने उसकी मदद नहीं की, लेकिन पुलिसकर्मी ने व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए एक ऑटो रुकवाकर उसे बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया. सिपाही सन्नी ने डॉक्टर से बातचीत की जिसमें डॉक्टर ने बताया कि मरीज को मिर्गी का दौरा आया था और मरीज की चोट काफी गंभीर है. डॉक्टर ने बताया कि अगर पुलिसकर्मी उसे तुरंत अस्पताल नहीं पहुंचता तो मरीज की हालत और ज्यादा गंभीर हो सकती थी. प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे बीके अस्पताल रेफर किया गया. व्यक्ति को होश आया, लेकिन वह बात करने की हालत में नहीं था, इसलिए उसकी पहचान नहीं हो पाई.

Advertisement

'AAP' सरकार की रोक की अनदेखी, यमुना घाट पर छठ मनाने पहुंचे सांसद प्रवेश वर्मा, लोगों से की शामिल होने की अपील

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा को जब सिपाही सन्नी द्वारा किए गए इस बेहतरीन कार्य के बारे में सूचना प्राप्त हुई तो वह बहुत खुश हुए और कहा कि उन्हें अपने पुलिस स्टाफ पर गर्व है जो अपने कर्तव्यों से आगे बढ़कर समाज के लोगों की मदद करते हुए पुलिस विभाग का नाम रौशन करके उन्हे गौरवान्वित महसूस करवाते हैं.
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra: Devendra Fadnavis की तारीफ...Uddhav Thackeray का सिग्नल क्या है? | News Headquarter