दिल्‍ली के टिकरी बॉर्डर पर हटाए जा रहे पुलिस की ओर से लगाए गए अवरोधक, जल्‍द खुल सकता है रास्‍ता

दिल्‍ली के टिहरी बॉर्डर स्थित किसान प्रदर्शन स्‍थल पर पुलिस की ओर से लगाए गए अवरोधकों को हटाया जा रहा है.जल्‍द ही ट्रैफिक के लिए यह रास्‍ता खुल सकता है. यह रास्‍ता खुलने से लोगों को राहत की सांस मिलेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
दिल्ली पुलिस और हरियाणा प्रशासन के बीच हुई बैठक के बाद यह रास्ता खोला जा रहा है
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली के टिहरी बॉर्डर स्थित किसान प्रदर्शन स्‍थल पर पुलिस की ओर से लगाए गए अवरोधकों को हटाया जा रहा है.जल्‍द ही ट्रैफिक के लिए यह रास्‍ता खुल सकता है. यह रास्‍ता खुलने से लोगों को राहत की सांस मिलेगी.दिल्ली पुलिस ने टिकरी बार्डर पर एक carriageway खोला. दिल्ली पुलिस और हरियाणा प्रशासन के बीच हुई बैठक के बाद यह रास्ता खोला गया है. हालांकि अभी किसानों के मंच के पास की बैरीकेड नहीं हटाई गई हैं, इसलिए ट्रैफ़िक अभी शुरू नहीं हुआ है. पुलिस ने कीलें और बैरीकेड हटा दिए हैं. पूरी तरह रास्ता साफ़ करने में दो दिन का वक्त लगेगा. गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर माह में जब कृषि कानूनों के विरोध में किसान राजधानी के चारों और विभिन्‍न सीमाओं पर एकत्रित हुए थे तो पुलिस ने बड़े बैरिकेड्स, मोटी कीले और कंक्रीट ब्‍लॉक की मदद से रास्‍ता ब्‍लॉक कर दिया है. किसानों को राजधानी में प्रविष्‍ट होने से रोकने के लिए ऐसा किया गया था.  

सरकार के समर्थकों की ओर से विरोध प्रदर्शन को लेकर किसानों पर निशाना साधा गया था. उनका कहना था कि दिल्‍ली में कई स्‍थानों पर हाईवे ब्‍लॉक है और इस कारण लोगों को आने-जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ,  किसानों की ओर से इस माह की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट में बताया गया था कि उनकी ओर से नहीं बल्कि पुलिस की ओर से यह रास्‍ते ब्‍लॉक किए गए हैं.इसके साथ ही दिल्ली से झज्जर का एक तरफ का रास्ता भी कल खुल सकता है. झज्‍जर के एसपी के अनुसार, इस मामले को लेकर कल एक बैठक भी झज्‍जर पुलिस और दिल्ली पुलिस के बीच हो सकती है. वैसे, झज्झर से दिल्ली वाला रास्ता कुछ दिन बाद खोला जा सकता है क्योंकि ये रास्ता किसानों के टेंट  की वजह से संकरा है. एक डिटेल ट्रैफिक योजना पर काम  हो रहा है. 

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते किसानों ने गाजीपुर बार्डर नेशनल हाईवे 24 के नीचे वाली सर्विस लेन खोल दी थी. किसानों आंदोलन के चलते एक वर्ष से अधिक समय से यह मार्ग बंद था जिससे दिल्‍ली जाने लोगों को रोज ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा था. किसान नेता राकेश टिकैत ने पिछले सप्‍ताह नेशनल हाईवे 24 के दिल्ली-गाजीपुर मुर्गा मंडी की तरफ जाने वाली सर्विस लेन को खुद खुलवाया था. गौरतलब है कि सबसे पहले किसानों ने इसी रास्ते को रोका था. जनता की सहूलियत के लिहाज से सर्विस लेन खोलने का फैसला किया गया है. सर्विस लेन बंद होने से संबंधित मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद यह फैसला किया गया था. 

Advertisement
अमित शाह ने नरेंद्र मोदी को आजादी के बाद सबसे कामयाब प्रधानमंत्री बताया

Featured Video Of The Day
Gwalior Father Suicide News: बेटी के प्रेम विवाह करने पर पिता ने गोली मारकर ले ली अपनी जान
Topics mentioned in this article