"मैंने जो भी किया, गुस्से में किया...", कोर्ट में बोला श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला

श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी आफताब पूनावाला को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. कोर्ट ने 4 दिनों की रिमांड बढ़ा दी है. पुलिस इस मामले में लगातार छानबीन कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

4 दिन बढ़ी आफताब की पुलिस रिमांड

श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी आफताब पूनावाला को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. कोर्ट ने 4 दिनों की रिमांड बढ़ा दी है. पुलिस इस मामले में लगातार छानबीन कर रही है. वहीं, आफताब का पॉलीग्राफिक टेस्ट भी करवाया जा सकता है.

आरोपी आफताब पूनावाला के वकील के मुताबिक कोर्ट में आफताब ने जज के सामने कहा कि जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं उन आरोपों में पूरी तरीके से सच्चाई नहीं है. लेकिन जो कुछ भी मेरे द्वारा किया गया वह गुस्से में किया गया था. आफताब ने कोर्ट को बताया कि वह जांच में पुलिस को पूरा सहयोग कर रहा है. आरोपी ने कहा कि ज्यादा दिन होने के कारण बहुत कुछ याद नहीं कर पा रहे हैं.

पुलिस को अब तक वारदात में शामिल आरी, हथियार नहीं मिले हैं. श्रद्धा के सर का हिस्सा भी नहीं मिला है. बस कुछ हड्डियां और जबड़े का हिस्सा मिला है. वारदात में शामिल कपड़े भी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. यहां तक की श्रद्धा के फोन की खोज में भी पुलिस लगी हुई है.

Advertisement

इस बीच, दिल्‍ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफी टेस्ट कल होगा. अभी पॉलीग्राफी टेस्ट से पहले की प्रक्रिया चल रही है, जिसमे कई तरह के टेस्ट होते है. साथ ही सवाल जो पूछे जाने है वो queshnior तैयार किए जाएंगे.  इसके बाद कल पॉलीग्राफी टेस्ट होगा, ये टेस्ट कल ही पूरा हो जाएगा, इस बारे में निश्चित रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता. 
ये भी पढ़ें:- 
MCD चुनाव प्रदूषित Vs मेरी चमकती दिल्‍ली का होगा : NDTV टाउनहॉल में दिल्‍ली कांग्रेस अध्‍यक्ष अनिल चौधरी
विदेशी यात्रियों को बड़ी राहत, भारत सरकार ने खत्म की Air Suvidha फॉर्म भरने की शर्त

Advertisement