गुरुवार को तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के वीआईपी दर्शन टिकट को अवैध रूप से हासिल करने के लिए एक शख्स को हिरासत में लिया गया. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम सतर्कता अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उस व्यक्ति की पहचान नरसिम्हा राव के रूप में हुई.
टीटीडी के अनुसार, शख्स ने संयुक्त सचिव होने का दावा करते हुए भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के वीआईपी दर्शन के लिए सिफारिश पत्र जमा किया था. पुलिस ने कहा कि उसकी विश्वसनीयता पर संदेह करते हुए, ईओ कार्यालय के कर्मचारियों ने सतर्कता अधिकारियों को सतर्क कर दिया, जिसके कारण उसे हिरासत में लिया गया.
टीटीडी अधिकारियों ने कहा, संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें : राजस्थान : मानवेंद्र सिंह जसोल आज भारतीय जनता पार्टी में हो सकते हैं शामिल
ये भी पढ़ें : भारतीय सेना ने 17000 फुट की ऊंचाई पर दिखाई ताकत, दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में दागी 'एंटी टैंक गाइडेंस मिसाइल'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)