71 इंसानों की जान लेने वाला पोखरा प्लेन क्रैश शायद मानवीय चूक से हुआ : रिपोर्ट

नेपाल में पिछले महीने हुई विमान दुर्घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार मानवीय चूक के कारण यह हादसा होने की आशंका जताई गई है. येती एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच भारतीयों समेत 71 लोगों की मौत हो गई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

नेपाल में पिछले महीने हुई विमान दुर्घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार मानवीय चूक के कारण यह हादसा होने की आशंका जताई गई है. येती एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच भारतीयों समेत 71 लोगों की मौत हो गई थी. विमान ने 15 जनवरी को काठमांडू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, जो पुराने हवाई अड्डे और पोखरा के नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

दुर्घटना के समय चालक दल के चार सदस्यों समेत 72 लोग विमान में सवार थे, लेकिन बचाव अधिकारियों को 71 शव मिले हैं जबकि अन्य लापता यात्रियों को भी मृत माना जा रहा है. नेपाल के पर्यटन, संस्कृति और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रारंभिक रिपोर्ट पोस्ट की गई है.

ये भी पढ़ें- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बिहार में चुनाव... Owaisi का क्या दांव? | Bihar Politics | Bihar Ke Baazigar
Topics mentioned in this article