पीएम मोदी जी7 बैठक से पहले जापान के हिरोशिमा में करेंगे गांधी प्रतिमा का अनावरण

PM मोदी, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के न्योते पर वहां गए हैं. जापान, जी-7 समूह के मौजूदा अध्यक्ष के रूप में इसके शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और भारत को इसमें अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

पीएम मोदी के 40 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की उम्‍मीद

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7, क्वाड समूह सहित कुछ प्रमुख बहुपक्षीय शिखर सम्मेलनों में भाग लेने के लिए शुक्रवार को जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी के 40 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की उम्‍मीद है. वह शिखर सम्मेलनों में विश्व के दो दर्जन से अधिक नेताओं के साथ बातचीत करेंगे, जिनमें द्विपक्षीय बैठकें भी शामिल हैं. साथ ही हिरोशिमा में प्रधानमंत्री मोदी, महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.

पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा कि जापान में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन में उनकी उपस्थिति विशेष मायने रखती है, क्योंकि भारत इस समय जी20 समूह की अध्यक्षता कर रहा है. तीन देशों की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले एक बयान में मोदी ने कहा कि वह जी7 देशों और अन्य आमंत्रित साझेदारों के साथ दुनिया के सामने मौजूद चुनौतियों और उनसे सामूहिक रूप से निपटने की जरूरत पर विचारों के आदान-प्रदान को लेकर उत्सुक हैं.

ये भी पढ़ें :-
ओडिशा के CM नवीन पटनायक ने की 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की जीत की भविष्यवाणी?
"विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए उत्सुक हूं": जापान की यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी