PM मोदी की अमेरिका यात्रा को धर्मेंद्र प्रधान ने बताया सफल, जानें MAGA+MIGA पर क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिका यात्रा पूरी कर स्वदेश लौट रहे हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम मोदी की इस यात्रा को अत्यधिक सार्थक बताया है. प्रधान ने MAGA और MIGA को विकास, समृद्धि और लोगों से लोगों के संबंधों को बढ़ाने वाली साझेदारी बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफल अमेरिका यात्रा पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री की इस यात्रा को सफल बताया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में शुरू की गई पहल दोनों देशों के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और वैश्विक भलाई के लिए उनकी प्रतिबद्धता को दिखाता है. प्रधान ने अपनी बात सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखी एक पोस्ट में कही है.  

MAGA+MIGA का फायदा क्या होगा

इस ट्वीट में प्रधान ने मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) और मेक इंडिया ग्रेट अगेन (MIGA) को विकास, समृद्धि और लोगों से लोगों के संबंधों को बढ़ावा देने वाली बड़ी साझेदारी बताया है. दरअसल पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में आयोजित साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रंप के मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) से परिचित हैं. भारत के लोग भी विरासत और विकास की पटरी पर विकसित भारत 2047 की तरफ अग्रसर हैं. विकसित भारत का मतलब मेक इंडिया ग्रेट अगेन यानी (MIGA) है. भारत और अमेरिका जब साथ काम करते हैं, तो MAGA+MIGA बन जाता है.पीएम मोदी ने इसका फुल फॉर्म भी बताते हुए इसे मेगा पार्टनरशिप फॉर प्रॉस्पैरिटी बताया. 

Advertisement

शैक्षणिक सहयोग बढ़ाने पर क्या बोले शिक्षा मंत्री

प्रधान ने लिखा है कि अमेरिका और भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच शैक्षणिक सहयोग को और मजबूत करने के लिए पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के मजबूत संकल्प का मैं स्वागत करता हूं.उन्होंने लिखा है कि इससे शिक्षा और अनुसंधान में पारस्परिक प्राथमिकताओं को साकार करने में तेजी आएगी, हमारे समावेशीकरण के प्रयासों को ऊंचाई मिलेगी, ज्ञान के आदान-प्रदान का मार्ग प्रशस्त होगा और यह भारत-अमेरिका के ज्ञान के क्षेत्र में सहयोग को अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएगा.

Advertisement

पीएम मोदी की इस अमेरिका यात्रा के बाद यह तय हुआ है कि भारत व्यापार घाटे को कम करने के लिए अमेरिका से सुपरसोनिक एफ-35 लड़ाकू विमान के अलावा पहले से अधिक तेल, गैस और सैन्य हार्डवेयर की खरीद करेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: भारत में जिसने नरसंहार किया था... जब आतंकी तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण को लेकर पीएम मोदी ने ट्रंप को कहा शुक्रिया

Advertisement
Featured Video Of The Day
UPSC Result 2024: Shakti Dubey ने किया UPSC Civil Services Exam टाॅप, मां-बाप ने बताई वजह
Topics mentioned in this article