'परिवारवादी पार्टी कभी देश को आत्‍मनिर्भर नहीं बनने देगी: PM मोदी ने सोनभद्र में सपा और कांग्रेस पर बोला 'हमला'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की मजबूत छवि बनाने के नाम पर भी वोट मांगा.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
पीएम मोदी ने सोनभद्र में चुनावी रैली को संबोधित किया

UP Polls 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)आज सोनभद्र में थे. सोनभद्र में 4 विधानसभा की सीटें 2017 में सभी सीटें बीजेपी और उसके गठबंधन के पास थी लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी कठिन चुनौती पेश कर रही है. लिहाजा चारों सीटों पर फिर से बीजेपी का परचम लहराने के लिए पीएम मोदी ने जहां स्थानीय मुद्दों पर सरकार द्वारा किए जा रहे काम को गिनाया, वहीं यूक्रेन में सरकार किस तरह काम कर रही है इस पर भी अपनी सफाई दी. प्रधानमंत्री ने सोनभद्र के चुर्क के इंजीनियरिंग कॉलेज में चुनावी सभा की. अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने यूक्रेन में सरकार क्या कर रही है और कितने बच्चों को निकाल कर बाहर लाए, इस मुद्दे से की. पीएम ने कहा, 'आज दुनिया में जो हालत बने हैं आप देख रहे हैं यह भारत का सामर्थ यही कि हम यूक्रेन में फंसे हमारे देश के नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए इतना बड़ा अभियान चला रहे हैं.ऑपरेशन गंगा के तहत कई हजार नागरिकों को वापस लाया जा चुका है. इस मिशन को गति देने के लिए भारत ने अपने चार मंत्रियों को भी वहां पर भेज दिया है. संकट में फंसे भारतीयों को ज्यादा तेजी से निकालने के लिए हमारी सेना,  वायुसेना को भी लगा दिया गया है. मैं आज देश के लोगों को भी यह विश्वास दिलाता हूं कि भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी.'

इसके बाद प्रधानमंत्री ने सीधे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए इसे 'परिवारवादी पार्टी'  बताया.उन्होंने यह भी कहा कि जब पिछली सरकारें थी तो सोनभद्र में खनन माफिया का वर्चस्व चलता था जिसे तोड़ने के लिए उनकी सरकार कटिबद्ध है .आपके घरों तक विकास का काम भी भाजपा सरकार करेगी. प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमने पक्के घर दिए हैं. 10 मार्च के बाद जो बचे हैं, उनको भी देंगे.यह पक्का घर से मतलब चार दीवार नहीं है. जब आप पक्का घर की बात करते हैं तो हमारी कल्पना साफ है वह घर, जिसमें नल से जल पहुंचे.  इसी के तहत नल से जल का अभियान भी हम चला रहे हैं.सिर्फ इन दोनों योजनाओं के लिए इस वर्ष मोदी ने 100000 करोड़ का प्रावधान किया है ताकि लोगों का पक्का घर करें और उनके घर में नल से जल पहुंचे.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की मजबूत छवि बनाने के नाम पर भी वोट मांगते हुए कहा कि 'परिवारवादी की पार्टी' कभी भारत को आत्मनिर्भर नहीं बनने देगी. उन्‍होंने कहा, 'बदलते हुए समय में भारत को और ज्यादा ताकतवर बनना ही होगा.भारत तभी ताकतवर बनेगा जब दूसरे देशों पर भारत के निर्भरता कम से कम होगी. जो लोग आत्मनिर्भर भारत का मजाक उड़ाते हैं जो भारत के सेना का अपमान करते हों, जो मेक इन इंडिया अभियान का मखौल उड़ाते हैं वह 'परिवारवादी' लोग भारत को कभी ताकतवर नहीं बना सकते. इस सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने सोनभद्र की स्थानीय मुद्दों के अलावा उनकी सरकार की योजनाओं के जरिए यहां आए लोगों को प्रभावित करने की कोशिश की  लेकिन यह कोशिश, वोट में कितना तब्दील होगी यह देखने वाली बात होगी.

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* अशनीर ग्रोवर अब कर्मचारी, निदेशक, संस्थापक नहीं, उनका परिवार गड़बड़ियों में था शामिल, BharatPe का आरोप
* 31 फ्लाइट्स 8 मार्च तक 6300 से अधिक भारतीयों को यूक्रेन से लाएंगी भारत : रिपोर्ट
* शार्प शूटरों और दिल्ली पुलिस के बीच जबर्दस्त मुठभेड़, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बाहरी उत्तरी जिला

Advertisement

VIDEO: यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच अर्थव्यवस्था पर असर, लोगों को जरूरी सामान की हो रही किल्लत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: वक़्फ़ की संपत्ति को लेकर कहां कैसे विवाद? | NDTV Explainer