संसद के बजट सत्र के दौरान राज्यसभा (Rajya Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)ने फिर देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawahar lal Nehru)को कई बार बार जिक्र किया. सोमवार को लोकसभा में भी पीएम मोदी ने अपने भाषण में पंडित नेहरू से संबंधित कुछ बातों को जिक्र किया था. पीएम ने आज उच्च सदन में अपने संबोधन के दौरान कहा, 'यह वर्ष गोवा मुक्ति के 60 वर्ष होने का कालखंड है. जिस प्रकार सरदार पटेल ने हैदराबाद और जूनागढ़ के लिए रणनीति बनाई थी, अगर उसी तरह गोवा के लिए भी रणनीति बनाई गई होती तो 15 साल तक गोवा को ज्यादा गुलामी नहीं झेलनी पड़ती. तबके प्रधानमंत्री को दुनिया में अपनी छवि बिगड़ने का खतरा था, इसलिए उन्होंने गोवा को 15 साल तक गुलामी में धकेले रखा. पीएम मोदी ने कहा कि नेहरू ने सत्याग्रहियों को मदद देने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू ने तब कहा था, "कोई धोखे में न रहे कि हम वहां फौजी कार्रवाई करेंगे. कोई फौज गोवा के आसपास नहीं है. अंदर के लोग चाहते हैं कि हम वहां फौज भेजें लेकिन हम वहां फौज नहीं भेजेंगे. जो लोग वहां जा रहे हैं, उनको वहां जाना मुबारक हो."
'परिवारवादी राजनीति में सबसे पहली कैजुअल्टी टैलेंट की होती है' : राज्यसभा में PM ने कांग्रेस को घेरा
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने स्वरकोकिला लता मंगेशकर का भी जिक्र किया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'लता मंगेशकर के परिवार के साथ कैसा सलूक किया गया. यह भी सोचना चाहिए. लता जी का परिवार गोवा से था. उनके छोटे भाई हृदयनाथ मंगेशकर को ऑल इंडिया रेडियो से निकाल दिया गया था क्योंकि उन्होंने रेडियो पर सावरकर की एक कविता पढ़ी थी.'
इससे पहले, सोमवार को भी लोकसभा के अपने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कई बार पंडित नेहरू का जिक्र किया था. प्रधानमंत्री ने कहा था,, 'मैं हैरान हूं कि कांग्रेस कर्तव्य की बात से बौखला गई है. आप कहते रहते हैं कि 'मोदीजी नेहरूजी का नाम नहीं लेते'. कर्तव्यों पर, पंडित नेहरू ने कहा, 'मैं आपको बताना चाहता हूं, यह एक स्वतंत्र भारत है. हम आजादी का जश्न मनाते हैं, लेकिन आजादी के साथ जिम्मेदारी भी आती है.' महंगाई के मसले पर पीएम मोदी ने कहा, 'पंडितजी ने लाल किले से क्या कहा था...कभी कभी कोरिया में लड़ाई भी हमें प्रभावित करती है, जिसके कारण वस्तुओं की कीमत बढ़ जाती है और यह हमारे नियंत्रण से बाहर चला जाता है. आगे कहते हैं. अगर अमेरिका में भी कुछ हो जाता है तो इसका असर भी महंगाई पर पड़ता है. सोचिए उस समय भी.'