'हमेशा बने रहेंगे प्रेरणास्रोत', मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम को PM मोदी ने जयंती पर किया याद

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद कलाम ने डीआरडीओ और इसरो जैसे अहम संस्थानों में प्रमुख वैज्ञानिक के रूप में काम किया. 1998 में हुए पोखरण परमाणु परीक्षण के वह जनक माने जाते हैं. उन्हें देश का सर्वोच्च अंलकरण भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है. युवाओं के बीच वह काफी लोकप्रिय थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
PM नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को 90वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी है.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मिसाइल मैन के नाम से विख्यात देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) को उनकी 90वीं जयंती पर याद करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने कलाम के साथ बिताए पलों की दो तस्वीरें साझा करते हुए उन्हें देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया है.

पीएम ने लिखा है, "मिसाइल मैन के रूप में विख्यात देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी को उनकी जयंती पर सादर नमन. उन्होंने अपना जीवन भारत को सशक्त, समृद्ध और सामर्थ्यवान बनाने में समर्पित कर दिया. देशवासियों के लिए वे हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे."

“मुश्किलों के बाद हासिल की हुई सफलता ही असली आनंद देती है”, ये हैं अब्दुल कलाम के 10 विचार

एपीजे अब्दुल कलाम देश के 11वें राष्ट्रपति थे. उनका पूरा नाम अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम था. 15 अक्टूबर, 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में एक साधारण से परिवार में उनका जन्म हुआ था. 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक वो देश के राष्ट्रपति थे. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले कलाम ने बचपन में अखबार बेचने का भी काम किया था और वहां से उन्होंने मिसाइल मैन तक का सफर तय किया. 

दशहरा के मौके पर पीएम मोदी 7 नई रक्षा कंपनियां राष्ट्र को करेंगे समर्पित, कर्मचारी करेंगे बहिष्कार

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद कलाम ने डीआरडीओ और इसरो जैसे अहम संस्थानों में प्रमुख वैज्ञानिक के रूप में काम किया. 1998 में हुए पोखरण परमाणु परीक्षण के वह जनक माने जाते हैं. उन्हें देश का सर्वोच्च अंलकरण भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है. युवाओं के बीच वह काफी लोकप्रिय थे.

वीडियो: महंगाई में लगातार बढ़ोतरी, घरेलू इस्तेमाल की चीजों के दाम में उछाल

Featured Video Of The Day
Paschimottanasana: कमर दर्द से मिलेगा छुटकारा, सिरदर्द और थकान में मिलेगा आराम | Fit India