शनि ग्रह के चंद्रमा एन्सेलाडस से जल वाष्प में जीवन के लिए आवश्यक जटिल कार्बनिक अणुओं की खोज हुई है नासा के कैसिनी मिशन ने बीस साल पहले एन्सेलाडस के वाटर गीजर का नमूना लिया था और उसका विश्लेषण जारी है एन्सेलाडस की सतह की दरारें एक उपसतह महासागर से जुड़ी हैं जो जल वाष्प और कार्बनिक अणुओं का स्रोत हैं