अमेरिका के 19 राज्यों में XFG स्ट्रेटस वैरिएंट के कारण कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है ब्रिटेन में XFG और NB.1.8.1 वैरिएंट के कारण कोविड-19 के मामले बढ़ने की जानकारी सरकार ने दी है WHO ने XFG वैरिएंट को मॉनिटरिंग में रखा है और यह ओमीक्रॉन के दो सब-स्ट्रेन का हाइब्रिड बताया गया है