PM मोदी के बगल में ओम बिरला, राहुल गांधी के सामने बैठे दिखे अमित शाह, संसद भवन में हुई 'चाय पर चर्चा'

लोकसभा का मॉनसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हुआ था. सत्र 12 अगस्त तक चलनने वाला था. लेकिन, स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी. इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संसद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं ने अनौपचारिक मुलाकात की.
नई दिल्ली:

संसद के मॉनसून सत्र के खत्म होने के बाद दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. सत्र स्थगित होने के बाद संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने 'चाय पर चर्चा' की. ये एक अनौपचारिक बैठक थी. इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेता शामिल हुए.

राहुल गांधी को अनुराग ठाकुर ने दिया ऐसा जवाब, उसके मोदी भी हुए मुरीद, तारीफ में कह दी ये बात

लोकसभा का मॉनसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हुआ था. सत्र 12 अगस्त तक चलनने वाला था. लेकिन, स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी. इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी.

चाय पर चर्चा में मौजूद नेताओं ने NDTV को बताया, "मीटिंग में लोगों ने एक दूसरे का अभिवादन किया. पीएम मोदी मीटिंग में सोफे पर बैठे हुए थे. उनके बगल में स्पीकर ओम बिरला थे. राहुल गांधी और विपक्ष के बाकी नेता पीएम मोदी के सामने कुर्सियों पर बैठे थे."

नेताजी कब तक बनाएंगे जाति को सियासी हथियार? संसद में एक बयान पर क्यों इतना हंगामा

वहीं, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, किंजारपु राममोहन नायडू, चिराग पासवान, पीयूष गोयल और विपक्ष के सांसद सुदीप बंधोपाध्याय, कनिमोझी एक लाइन में साथ बैठे थे. जबकि अमित शाह और राजनाथ सिंह, राहुल गांधी के सामने बैठे हुए थे. जारी किए गई फोटो में स्टाफ को सभी के लिए चाय-नाश्ता लाते देखा जा सकता है.

बता दें कि कुछ दिन पहले पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच सदन में तीखी बहस हुई थी. वहीं, आज संसद भवन में सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं की साथ बैठने की तस्वीर आरोप-प्रत्यारोप वाले चुनाव प्रचार और राजनीतिक पार्टियों की तीखी लड़ाई से बिल्कुल अलग थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bharat Mobility Expo 2025: ख़त्म हुआ इंतज़ार ऑटो मोबाइल का सज गया बाजार | NDTV Auto Show