केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ आज बैठक करेंगे PM मोदी, कोरोना हालातों पर होगी चर्चा

देश में तेजी से बढ़ते COVID-19 मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज (शुक्रवार) केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पीएम मोदी आज मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में तेजी से बढ़ते COVID-19 मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज (शुक्रवार) केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की जाएगी. सूत्रों ने बताया कि यह बैठक डिजिटल माध्यम से शुक्रवार की सुबह होगी, जिसमें मंत्रिपरिषद के सदस्यों के अलावा केंद्र सरकार के शीर्ष अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं. देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान यह केंद्रीय मंत्रिपरिषद की पहली बैठक होगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों के लिए आरंभ हो रहे टीकाकरण अभियान को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. बैठक में मंत्रियों को जनता के बीच जाकर उनके मुद्दों को सुलझाने को कहा जा सकता है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कई दौर की बातचीत कर चुके हैं.

PM के साथ बैठक में बोले IAF प्रमुख, 'भारत और विदेश में कोविड संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए IAF तैयार'

प्रधानमंत्री शीर्ष सरकारी अधिकारियों, दवा निर्माता कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों, ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं, थल सेना और वायु सेना प्रमुखों सहित अन्य प्रमुख लोगों से वार्ता कर कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा कर चुके हैं.

ज्ञात हो कि बृहस्पतिवार को देश में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 3,79,257 मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले 1,83,76,524 हो गए हैं.

PM मोदी की रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन से हुई बात, वैक्‍सीन स्‍पूतनिक V सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Advertisement

गुरुवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में 3,645 लोगों की मौत होने के बाद इस घातक बीमारी के मृतकों की संख्या 2,04,832 हो गई है.

VIDEO: 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका, इसलिए जरूरी है वैक्सीन

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?
Topics mentioned in this article