'चलिए आज मैं आपको सजा सुनाता हूं'... : 8 MPs को संसद की कैंटीन में ले गए PM मोदी, साथ में किया लंच

नए संसद भवन की कैंटीन में पीएम मोदी ने दाल चावल और खिचड़ी खाई. पीएम ने खाने के साथ तिल का लड्डू भी लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने सांसदों ने अपने निजी अनुभव और सुझाव शेयर किए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पीएम मोदी ने संसद की कैंटीन में विभिन्न दलों के सांसदों के साथ खाना खाया.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही के बाद नए संसद भवन की कैंटीन में लंच करने पहुंचे. पीएम के साथ NDA के सहयोगी दलों के सांसद भी थे. कैंटीन में पहले से ही इंतजाम करके रखा गया था. पीएम मोदी समेत 8 सांसदों ने वेज थाली खाई. पीएम मोदी ने दाल चावल, खिचड़ी खाई. पीएम ने खाने के साथ तिल का लड्डू भी लिया. लंच के बाद प्रधानमंत्री ने PMO को लंच का बिल भरने को कहा. 

पीएम मोदी के साथ संसद भवन की कैंटीन में लंच करने वाले 8 सांसदों में एल मुरूगन (BJP), रितेश पांडे (BSP), हिना गावित (BJP), कोन्याक (BJP), एन प्रेमचंद्रन (रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ) , सस्मित पात्रा (BJD), राम मोहन नायडू (TDP) और लद्दाख के सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल शामिल थे.

अंतरिम बजट का मुख्य जोर पूंजीगत व्यय पर, प्रमुख योजनाओं के आवंटन में कटौती नहीं : निर्मला सीतारमण

अलग अंदाज में सांसदों को बुलाया
पीएम मोदी ने सांसदों को अलग अंदाज में कैंटीन चलने के लिए बुलाया था. रिपोर्ट के मुताबिक, PMO से इन सांसदों को कॉल आई थी. किसी को कोई जानकारी नहीं थी कि क्यों PM ने क्यों बुलाया गया है? जब सभी सांसदों PM के पास गए, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ''चलिए आज मैं आपको एक सजा सुनाता हूं.'' फिर प्रधानमंत्री सभी को अपने साथ संसद की कैंटीन लेकर गए और लंच किया. 

Black vs White : मोदी सरकार ने गिनाए UPA के घोटाले, कांग्रेस ने थमाई 10 साल में हुए 'अन्याय' की लिस्ट

करीब एक घंटे तक कैंटीन में रहे पीएम मोदी
पीएम मोदी के साथ सांसद करीब एक घंटे तक कैंटीन में रहे. इस दौरान सांसदों ने प्रधानमंत्री से उनके अनुभवों के बारे में पूछा. पीएम मोदी ने निजी अनुभव और सुझाव शेयर किए. सूत्रों ने बताया कि इस दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. 

Advertisement

पीएम ने खुद पोस्ट कीं तस्वीरें
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर संसद की कैंटीन में लंच करने की 4 तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने लिखा- "आज दोपहर में शानदार भोजन का आनंद लिया. विभिन्न दलों और देश के विभिन्न हिस्सों से आए सांसदों के सहयोग से यह और भी बेहतर बन गया."

सांसद ने शेयर किए अनुभव
लंच में मौजूद एक सांसद ने NDTV को बताया, "ये बिल्कुल अनौपचारिक लंच था. ऐसा लगा ही नहीं कि हम लोग प्रधानमंत्री के साथ बैठक कर खा रहे हैं और बात कर रहे हैं. ये बहुत अच्छा अनुभव था."

Advertisement
पीएम मोदी ने सांसदों से बातचीत करते हुए कहा, "मैं भी एक आम इंसान हूं. हमेशा एक प्रधानमंत्री की तरह नहीं रहता हूं और मैं भी लोगों से बात करता हूं. ऐसे में आज मेरा मन हुआ कि आप लोगों के साथ चर्चा करूं और खाना खाऊं. इस वजह से आप सभी को बुला लिया." 

"अब मैं हमेशा BJP के साथ रहूंगा": मोदी, शाह और नड्डा से मुलाकात के बाद बोले नीतीश कुमार

 बता दें कि संसद की कैंटीन की रेट लिस्ट में साल 2021 में बदलाव किए गए थे. इंडिया टूरिज्म डवलपमेंट कॉरपोरेशन ने 2021 में कैंटीन के रेट में बदलाव कर दिए थे. कई डिश के रेट बढ़ाए गए थे. हालांकि, इसके बाद भी संसद की कैंटीन में खाना बहुत सस्ते रेट में मिलता है. जैसे पहले चपाती के रेट 2 रुपये थे, जिसे बाद में 3 रुपये कर दिया गया था. इसके अलावा चिकन, मटन की डिश के रेट भी पहले से बढ़ा दिए गए हैं.
 

Black vs White : मोदी सरकार ने गिनाए UPA के घोटाले, कांग्रेस ने थमाई 10 साल में हुए 'अन्याय' की लिस्ट

Featured Video Of The Day
Vote Adhikar Yatra पर Chirag Paswan का बड़ा बयान, Tejashwi Yadav और Rahul Gandhi पर साधा निशाना
Topics mentioned in this article