प्रधानमंत्री मोदी की पंजाब में तीन चुनावी रैलियां, व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए

पीएम मोदी के दौरे के लिए पंजाब पुलिस ने व्यापक तैयारी की है, पुलिस ने 5000 सुरक्षा जवानों को तैनात किया है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).
चंडीगढ़:

Punjab Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और फिर 16 व 17 फरवरी को पंजाब के तीन चुनावी दौरे करेंगे. गत 5 जनवरी को पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की शर्मसार करने वाली घटना के बाद पंजाब पुलिस पीएम मोदी की 14, 16 और 17 फरवरी की पंजाब की चुनावी यात्राओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. राज्य में 20 फरवरी को चुनाव होना है. 

पंजाब पुलिस पीएम मोदी की पंजाब यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में जुटी है. दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति 5 जनवरी की घटना की जांच रिपोर्ट को अंतिम रूप दे रही है. पीएम मोदी 5 जनवरी को पंजाब की यात्रा पर थे. वे फिरोजपुर में एक रैली को संबोधित करने वाले थे लेकिन उन्हें रास्ते में एक फ्लाईओवर पर लगभग 20 मिनट रुकने के बाद वापस लौटना पड़ा था.

पीएम मोदी के दौरे के लिए पंजाब पुलिस ने व्यापक तैयारी की है. पुलिस ने 5000 सुरक्षा जवानों को तैनात किया है. पिछली बार फिरोजपुर यात्रा के दौरान 10,000 जवान तैनात किए गए थे. चुनाव के कारण सीएपीएफ के जवान पहले से ही राज्य में ड्यूटी कर रहे हैं. यात्रा में सड़क मार्ग का उपयोग न्यूनतम रखा गया है और अंतिम समय में बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी गई है. 

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके तहत मालवा, दोआबा और माझा क्षेत्र को कवर किया जाएगा. पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को चुनाव होने जा रहा है. प्रधानमंत्री 14 फरवरी को जालंधर में पहली जनसभा को, 16 फरवरी को पठानकोट में दूसरी और 17 फरवरी को अबोहर में तीसरी जनसभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News: Pakistan IED Blast Updates | Russia Ukraine War | Israel Hamas War
Topics mentioned in this article