2 hours ago
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को सेना के काफिले पर हमले में 11 सैनिकों के मारे जाने की खबर है और 21 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि यह हमला पाकिस्तानी सेना के फ्रंटियर कोर (एफसी) के काफिले पर नोशाकी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर किया गया. बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी (बीएलए) ने इसकी जिम्मेदारी ली है. BLA ने 90 सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है. वहीं 11 सैनिकों की मौत और 21 के घायल होने की पुष्टि पाकिस्तान सरकार की तरफ से की गई है. 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र विधान परिषद के आगामी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सूची में संदीप दीवाकरराव जोशी, संजय किशनराव केनेकर और दादाराव यादवराव केचे का नाम शामिल है.
राष्ट्रीय महासचिव अरुण ने इसकी जानकारी देते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की. इसमें कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र में होने वाले विधान परिषद के उपचुनाव के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है.

आज आएगा लेक्स फ्रिडमैन और मोदी का पॉडकास्ट

प्रसिद्ध अमेरिकी पॉडकास्टर और कंप्यूटर वैज्ञानिक लेक्स फ्रिडमैन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ पॉडकास्ट 16 मार्च यानी आज जारी किया जाएगा.  प्रसिद्ध पॉडकास्ट होस्ट लेक्स फ्रिडमैन ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पॉडकास्ट बातचीत की थी. फ्रिडमैन ने इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर कर पॉडकास्ट को आज जारी करने की जानकारी भी दी थी.

Mar 16, 2025 14:50 (IST)

दिल्ली : बंगला साहिब में 10 साल बाद शुरू हुई सरोवर सेवा, 15 दिन चलेगी सफाई

राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध बंगला साहिब गुरुद्वारा में रविवार को करीब 10 साल बाद सरोवर सेवा की शुरुआत हुई. गुरुद्वारे में स्थित सरोवर साहिब की साफ-सफाई का काम आज से शुरू कर दिया गया है. पिछले 15 दिन से सरोवर के पानी को सुखाने की प्रक्रिया चल रही थी, जिसके बाद आज से सफाई का अगला चरण शुरू हुआ.

इस खास मौके पर दिल्ली के सिख समुदाय के लोग बड़ी संख्या में बंगला साहिब पहुंचे. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, युवा और महिलाएं, सभी इस सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते दिखाई दिए. गुरुद्वारा परिसर में सुबह से ही भारी भीड़ देखी गई. हर कोई इस पवित्र कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उत्साहित था.

Mar 16, 2025 13:05 (IST)

“ठुमका लगाओ…” : तेजप्रताप के ऑर्डर पर नाचने वाले पुलिसकर्मी पर गिरी गाज

विधायक तेज प्रताप यादव का होली समारोह में पुलिसकर्मी को ठुमके लगवाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. तेज प्रताप यादव के कहने पर वर्दी में ठुमका लगाने वाले पुलिसकर्मी पर गाज गिरी है. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने वर्दी में डांस करने वाले पुलिसकर्मी को विधायक तेज प्रताप यादव की सुरक्षा से हटा दिया है.

Mar 16, 2025 12:39 (IST)

जैसे ही स्पेस स्टेशन के अंदर पहुंचे चारों यात्री, खुशी से झूमने लगीं सुनीता विलियम्स

NASA क्रू-10 के सदस्यों को सामने देख खुशी से झूम उठीं सुनीता विलियम्स .

Mar 16, 2025 12:10 (IST)

कार्यपालिका हो, विधायिका हो, चाहे मीडिया हो, सभी की भूमिका अहम है: योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आज कहा कि इसी समाज ने हमें एक मंच दिया है. समाज के लिए चाहे न्यायपालिका हो कार्यपालिका हो विधायिका हो चाहे मीडिया हो सभी की भूमिका अहम है.

Mar 16, 2025 11:30 (IST)

संभल: शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम शुरू, ASI की निगरानी में बाहरी दीवारों पर हो रहा सफेद रंग

उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्ज़िद के विवादित परिसर में रंगाई पुताई का काम शुरू (Sambhal Masjid Painting Work) हो गया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) टीम की निगरानी में रंगाई-पुताई की जा रही है. एएसआई ने 9 पेंटर लगाकर रंगाई-पुताई का काम शुरू करवा दिया है. ढांचे को सफेद रंग से रंगा जा रहा है. बता दें कि पुताई का काम हाईकोर्ट के आदेश पर करवाया जा रहा है. विवादित परिसर में पेंटिंग का काम अगले चार दिनों में पूरा हो सकता है.

Mar 16, 2025 11:27 (IST)

चेन्नई के अस्पताल में क्यों एडमिट हुए एआर रहमान, आखिर हुआ क्या, पढ़ें खबर

ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को चेन्नई के अस्पताल में एडमिट कराए जाने की जानकारी सामने आई हैं. NDTV के अनुसार, सिंगर को डिहाइड्रेशन की शिकायत थी, जिसके कारण उन्हें अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया था. वहीं अब वह ठीक हैं. लेकिन उनका इलाज चल रहा है. सूत्रों के अनुसार, ए.आर. रहमान बीते दिन लंदन से लौटे और उन्हें अस्वस्थ महसूस हुआ, इसलिए वे कल रात जांच के लिए अस्पताल गए थे. हालांकि, डॉक्टरों के अनुसार, यह डिहाइड्रेशन के कारण हुआ, क्योंकि वे रमज़ान के लिए उपवास भी कर रहे हैं.

Advertisement
Mar 16, 2025 08:17 (IST)

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद पाकिस्तान में हुई गोलीबारी में मारा गया - सूत्र

पाकिस्तान के झेलम इलाके में गोलीबारी हुई है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है... मारे जाने वालों में लश्कर-ए-तैयबा का चीफ हाफिज सईद के भी शामिल होने की खबर है. हालांकि, हाफिज सईद की मौत की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन मरने वाले में लश्कर का आतंकी अबु कताल शामिल है. पाकिस्तान के झेलम में अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की जिसमें दो की मौत की पुष्टि हुई है. मरने वालों में एक अबु कताल बताया जा रहा है, जो LeT का आतंकी था. इसकी पहचान हाफ़िज़ सईद के भतीजे के तौर पर हुई है. 

Mar 16, 2025 07:54 (IST)

ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में लगी आग, AC फटने से हुआ हादसा

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल में आग लगने की खबर सामने आई है. अस्पताल के केआरएच यूनिट में आग लगी है. आग एसी के फटने की वजह से लगी है. जिस समय अस्पताल में आग लगी उस दौरान लेबर यूनिट में 16 मरीज और अन्य वार्डों में 100 से ज्यादा मरीज भर्ती थे. आग लगने की सूचना मिलने के फौरन बाद इन सभी मरीजों को यहां से निकाला गया.इस आग में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

Advertisement
Mar 16, 2025 07:45 (IST)

UP: पुलिसकर्मी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अधिवक्ता समेत 2 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस अधिकारियों से अभद्रता और उन्हें जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक अधिवक्ता समेत 10 से 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को कृष्णानगर चौकी प्रभारी और एक अन्य उपनिरीक्षक को धमकी देने के आरोप में अधिवक्ता समेत दो आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात गश्त पर निकले कृष्णानगर पुलिस चौकी प्रभारी विक्रांत तोमर और उनके साथी दरोगा आमोद कुमार को सूचना मिली कि कुछ लोगों ने एक नर्सिंग होम के सामने रास्ते पर जाम लगा दिया है.

Mar 16, 2025 07:32 (IST)

फरीदाबाद: होली के दिन दो लोगों की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के फरीदाबाद में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की कथित तौर पर हत्या कर दी गई जबकि होली के दिन अरावली की पहाड़ियों में 14 वर्षीय एक लड़के का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
Mar 16, 2025 06:39 (IST)

लेक्स फ्रिडमैन के साथ पीएम मोदी ने की 3 घंटे की पॉडकास्ट, हिमालय वाले दिनों से लेकर पॉलिटिक्स तक पर की बात

PM Modi Podcast With Lex Fridman: लेक्स फ्रिडमैन पिछले महीने पीएम मोदी का साक्षात्कार लेने के लिए भारत आए थे. अपनी यात्रा से पहले, फ्रिडमैन ने भारत के इतिहास सहित कई विषयों पर घंटों पीएम मोदी के साथ बातचीत करने की अपनी खुशी और उत्सुकता व्यक्त की थी.

Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack के बाद BLA का पाकिस्तानी सेना पर पर बड़ा हमला, 90 सैनिकों को मारने का दावा
Topics mentioned in this article