पीएम मोदी की नई कैबिनेट में महिलाओं को तरजीह, सात महिलाएं मंत्री बनाई गईं

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा, महिला मंत्रियों की कुल संख्या 11 हो गई

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
स्मृति ईरानी और निर्मला सीतारमण के साथ मोदी मंत्रिमंडल में शामिल की गईं सात नई महिला मंत्री.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • छह महिलाएं पहली बार मंत्री बनाई गईं
  • अनुप्रिया पटेल दूसरी बार मंत्री बनीं
  • मंत्रिमंडल में 43 नए मंत्री शामिल किए गए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

केंद्र के मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में महिलाओं को खास तरजीह दी गई है. इस मंत्रिमंडल में कैबिनेट और राज्यमंत्री मिलाकर कुल 43 नए मंत्री बनाए गए हैं जिसमें सात महिलाएं शामिल हैं. महिला मंत्रियों में सिर्फ अनुप्रिया पटेल दूसरी बार मंत्री बनी हैं. शेष सभी पहली बार मंत्री बनाई गई हैं. इसके साथ मोदी की 78 मंत्रियों की कैबिनेट में महिला मंत्रियों की कुल संख्या 11 हो गई है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में अब महिला मंत्रियों का प्रतिनिधित्व बढ़ गया है. नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई महिला मंत्रियों के साथ एक तस्वीर ट्वीट की है.    

इस तस्वीर में निर्माला सीतारमण के साथ नवनियुक्त मंत्री दर्शना जरदोश, प्रतिमा भौमिक, शोभा कारंदलजे, भारती पवार, मीनाक्षी लेखी, अनुप्रिया पटेल और अन्नपूर्णा देवी हैं. निर्मला सीतारमण ने लिखा है कि यह वे मंत्री हैं जिन्होंने आज शपथ ली है. 

केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बुधवार को सात और महिला मंत्रियों को शामिल किया गया. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार में महिला मंत्रियों की संख्या बढ़कर 11 हो गई. इस मंत्रिपरिषद विस्तार में कुल 15 कैबिनेट और 28 राज्य मंत्री बनाए गए हैं. अब मंत्रिपरिषद के कुल सदस्यों की संख्या 78 हो गई है.


भाजपा की मीनाक्षी लेखी, शोभा कारंदलजे, दर्शना जरदोश, अन्नपूर्णा देवी, प्रतिमा भौमिक, भारती पवार और अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल ने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली. इनमें अनुप्रिया को छोड़कर सभी छह नेता पहली बार केंद्रीय मंत्री बनी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली पहली सरकार में अनुप्रिया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री थीं.

मोदी कैबिनेट में फेरबदल व विस्तार के बाद नयी मंत्रिपरिषद की औसत उम्र 61 वर्ष से घटकर 58 वर्ष हुई

Advertisement

इन सात महिला नेताओं को मंत्रियों के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और रेणुका सिंह सरूता पहले ही मंत्रिपरिषद में शामिल हैं.

इससे पहले, बुधवार को सुबह ही महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देबश्री चौधरी ने इस्तीफा दिया. मंत्रिपरिषद विस्तार से पहले जिन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया उनमें वह भी शामिल थीं. नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान मंत्रिपरिषद में नौ महिला मंत्री थीं जिनमें छह कैबनेट थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Politics: NDTV पर यूपी BJP के होने वाले अध्यक्ष, पंकज चौधरी का EXCLUSIVE इंटरव्यू
Topics mentioned in this article