PM मोदी के विदेश दौरे से भारत के वैश्विक कद व साख में और इजाफा हुआ: BJP

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया के शीर्ष नेताओं से सम्मान मिल रहा है और वह प्रौद्योगिकी, विनिर्माण और स्टार्ट-अप से लेकर रक्षा क्षेत्र में निर्यात तक कई क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया विदेश यात्रा से भारत के वैश्विक कद व साख में और इजाफा हुआ है. यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है. इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री जापान, ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी की अपनी पांच दिवसीय यात्रा से लौटे. पालम हवाई अड्डे के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा को सफल बताया और कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं जो संकेत देते हैं कि तीन देशों की यात्रा के साथ ‘भारत का कद और बढ़' गया है. उन्होंने कहा, ‘‘यह हर भारतीय और खासकर पार्टी के लिए गर्व की बात है.''

प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में ‘नई साख' अर्जित कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘इसका संकेत तब मिला जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हिरोशिमा में जी-7 की बैठक में कहा कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी के लिए आयोजित होने वाले राजकीय रात्रिभोज में भागीदारी के अनुरोधों की संख्या इसके लिए उपलब्ध टिकटों से अधिक है.''

Advertisement

समाचार पत्रों में आई खबरों का हवाला देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि कुछ अमेरिकी कांग्रेस सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी से अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने का अनुरोध किया है. प्रसाद ने कहा, ‘‘इस बारे में स्पीकर फैसला लेंगे.'' उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी संकेत हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में एक बहुत ही मजूबत शक्ति के रूप में उभर रहा है.''

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया के शीर्ष नेताओं से सम्मान मिल रहा है और वह प्रौद्योगिकी, विनिर्माण और स्टार्ट-अप से लेकर रक्षा क्षेत्र में निर्यात तक कई क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘भारत, जो दुनिया की पांचवीं (सबसे बड़ी) अर्थव्यवस्था है, प्रतिभा और प्रौद्योगिकी का पावरहाउस है. भारत व्यापार, ऑटोमोबाइल विनिर्माण, मोबाइल विनिर्माण, स्टार्टअप आंदोलन और रक्षा निर्यात के एक बड़े केंद्र के रूप में उभर रहा है. भारत इन सभी क्षेत्रों में दुनिया को उपलब्धियां दिखा रहा है.''

Advertisement

प्रसाद ने जोर देकर कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को एक ऐसे देश के रूप में देखा जाता है जो सभी की परवाह करता है. उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के दौरान जब 100 से अधिक देशों को भारत में निर्मित टीके भेजे गए तो दुनिया ने भारत को सबका ख्याल रखने वाले एक राष्ट्र के रूप में और प्रधानमंत्री मोदी को सबका ख्याल रखने वाले नेता के रूप में देखा.''

Advertisement

प्रधानमंत्री जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान के हिरोशिमा गए थे. इसके बाद उन्होंने प्रशांत द्वीप राष्ट्र की अपनी पहली यात्रा पर पापुआ न्यू गिनी की यात्रा की. यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की देश की पहली यात्रा भी थी. मोदी इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के निमंत्रण पर सिडनी गए.

मोदी ने कहा, ‘‘मैंने जितने भी नेताओं से मुलाकात की और जिन हस्तियों से मैंने बात की, वे भारत द्वारा जी-20 की अध्यक्षता इतनी उत्कृष्ट तरीके से किए जाने से मंत्रमुग्ध हैं और इसकी सराहना कर रहे हैं. यह सभी भारतीयों के लिए बहुत गर्व की बात है.'' उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरे के दौरान उन्होंने देश की भलाई के लिए हर उपलब्ध समय का सर्वोत्तम संभव तरीके से उपयोग किया.

ये भी पढ़ें:-

CM ममता ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ लड़ाई में अरविंद केजरीवाल को समर्थन का आश्वासन दिया

उद्धव ठाकरे से मिले अरविंद केजरीवाल, अध्यादेश के खिलाफ ‘आप' की लड़ाई में समर्थन मांगा

Featured Video Of The Day
JEE Main 2025 Result: Omprakash Behra बने AIR-1, 24 Students को 100 NTA स्कोर | JEE Results 2025
Topics mentioned in this article