पीएम मोदी 14 जून से महाराष्ट्र दौरे पर जाएंगे, कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पुणे के देहू में जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन करेंगे. साथ ही मुंबई (Mumbai) में राजभवन में जल भूषण भवन और क्रांतिकारियों की गैलरी का उद्घाटन करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जून से महाराष्ट्र के दौरे पर जा रहे हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 14 जून को महाराष्ट्र  (Maharashtra) के दौरे पर जाएंगे. पीएम दोपहर करीब 1:45 बजे पुणे (Pune) के देहू में जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन करेंगे. शाम करीब 4:15 बजे मुंबई के राजभवन में जल भूषण भवन और क्रांतिकारियों की गैलरी का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद शाम करीब छह बजे प्रधानमंत्री मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मुंबई समाचार के द्विशताब्दी महोत्सव में हिस्सा लेंगे.
 

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने महिला पर किया हमला, चेहरे पर लगे 118 टांके

प्रधानमंत्री पुणे के देहू में जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन करेंगे. संत तुकाराम एक वारकरी संत और कवि थे, जिन्हें अभंग भक्ति कविता और कीर्तन के रूप में जाने जाने वाले आध्यात्मिक गीतों के माध्यम से समुदाय-उन्मुख पूजन के लिए जाना जाता है. वे देहू में रहते थे. उनके निधन के बाद एक शिला मंदिर बनाया गया था, लेकिन इसे औपचारिक रूप से मंदिर के रूप में संरचित नहीं किया गया. इसे 36 चोटियों के साथ पत्थर की चिनाई में बनाया गया है और इसमें संत तुकाराम की मूर्ति भी है.

Advertisement

प्रधानमंत्री मुंबई में राजभवन में जल भूषण भवन और क्रांतिकारियों की गैलरी का उद्घाटन करेंगे. जल भूषण 1885 से महाराष्ट्र के राज्यपाल का आधिकारिक निवास रहा है. इस भवन का जीवनकाल पूरा करने पर, इसे ध्वस्त कर दिया गया और इसके स्थान पर एक नया भवन स्वीकृत किया गया था. नए भवन की आधारशिला अगस्त, 2019 में राष्ट्रपति द्वारा रखी गई थी. 

Advertisement

इसके बाद पीएम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मुंबई समाचार के द्विशताब्दी महोत्सव में भाग लेंगे. साप्ताहिक के रूप में मुंबई समाचार की छपाई 1 जुलाई, 1822 को फरदुनजी मरजबानजी द्वारा शुरू की गई थी. यह बाद में 1832 में एक दैनिक बन गया. यह समाचारपत्र 200 वर्षों से लगातार प्रकाशित हो रहा है. इस अनूठी उपलब्धि का उत्सव मनाने के लिए इस अवसर पर एक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: "बलवाइयों को रिटर्न गिफ़्ट..." पुलिस हिरासत में युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल कर बोले BJP विधायक

Video : प्रयागराज हिंसा के आरोपी जावेद पंप के घर पहुंचा बुलडोज़र, बड़ी संख्‍या में पुलिस बल तैनात

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: जहां-जहां तहव्वुर ने किया गुनाह, वहां से देखिए NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट
Topics mentioned in this article