2 years ago
नई दिल्ली:

PM Modi US Visit Live Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान बुधवार को उन्होंने कई लोगों से मुलाकात की. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में भी उन्होंने हिस्सा लिया. योग कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पीएम मोदी न्यूयॉर्क से वाशिंगटन डीसी पहुंचे और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की है. 

मोदी वाशिंगटन, डीसी में ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पहुंचे, जहां लगातार बारिश के बीच उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया। रेनकोट पहने प्रधानमंत्री दोनों देशों के राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए. वाशिंगटन में फ्रीडम प्लाजा में मोदी का स्वागत करने के लिए बारिश के बीच प्रवासी भारतीय भी मौजूद थे. समुदाय के कुछ सदस्यों ने वाशिंगटन डीसी में होटल के बाहर गरबा और अन्य लोक नृत्यों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जहां मोदी ठहरेंगे. कुचिपुड़ी नृत्यांगना कविता ने कहा, ‘‘हम बहुत खुश हैं, यह एक यादगार घटना है. हम उनके (मोदी के) दौरे से बहुत उत्साहित हैं.''

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन का दौरा किया. अमेरिका की प्रथम महिला के साथ पीएम मोदी ने अमेरिका और भारत के छात्रों से मुलाकात की. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि स्कील इंडिया मिशन के तहत हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन, ड्रोन और अन्य के क्षेत्र में अब तक 50 मीलियन लोगों को स्कील किया है.अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी आपका स्वागत है. इस आधिकारिक दौरे से हम दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र को साथ ला रहे हैं.

Here are the Live Updates on PM Modi's US Visit:

Jun 22, 2023 16:07 (IST)
भारत-अमेरिका के बीच जेट इंजन डील
एफ414 जेट इंजन का जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) द्वारा संयुक्त रूप से उत्पादन करने के समझौते का अमेरिका और भारत स्वागत कर रहे हैं. जीई और हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं और अमेरिकी संसद द्वारा अधिसूचित किये जाने के लिए एक निर्यात लाइसेंस समझौता सौंपा गया है. वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा, "भारत में एफ 414 इंजन का विनिर्माण करने के लिए यह एक पथप्रदर्शक पहल है और यह अमेरिकी जेट इंजन प्रौद्योगिकी के व्यापक स्तर पर हस्तांरण का मार्ग प्रशस्त करेगा."
Jun 22, 2023 16:01 (IST)
भारत में बनेंगे लड़ाकू विमानों के इंजन
भारत में लड़ाकू विमानों के इंजन के संयुक्त उत्पादन के लिये जीई एरोस्पेस ने हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए.
Jun 22, 2023 15:58 (IST)
शिखर बैठक: 3 महत्वपूर्ण नतीजे निकलने की उम्मीद
मोदी और बाइडन उच्च-स्तरीय वार्ता करने से पहले बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में एक बैठक करेंगे. व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा कि शिखर बैठक में रक्षा साझेदारी के बारे में तीन महत्वपूर्ण नतीजे निकलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इनमें से एक 'अभूतपूर्व' है, जो जेट इंजन के सह-उत्पादन के लिए है.
Jun 22, 2023 15:55 (IST)
भारत, अमेरिका ने अगली पीढ़ी की साझेदारी में किया प्रवेश: व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों के अगली पीढ़ी में प्रवेश करने का उल्लेख करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच यहां ऐतिहासिक शिखर बैठक में जेट इंजन के सह-उत्पादन सहित कुछ बड़े रक्षा सौदे होंगे.

Jun 22, 2023 13:30 (IST)
PM मोदी के बाइडन को दिए उपहारों में मिलती है भारतीय परंपराओं की झलक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को वनस्पतियों और जीव-जंतुओं की सूक्ष्‍म नक्काशी वाला, चंदन की लकड़ी का एक विशेष हस्‍तनिर्मित, खूबसूरत बक्‍सा उपहार स्वरूप भेंट किया, जो अनुभव के साथ-साथ भारतीय परंपरा के मूल्यों और सम्मान को रेखांकित करता है.
Jun 22, 2023 13:00 (IST)
उच्च स्तरीय वार्ता से पहले मोदी और बाइडन आमने-सामने की बैठक करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन रक्षा, अंतरिक्ष और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में बढ़ते भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों को और बढ़ावा देने के लिए उच्च स्तरीय वार्ता करने से पहले बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में आमने-सामने की बैठक करेंगे. व्हाइट हाउस ने बुधवार को एक बयान में कहा, "यह यात्रा अमेरिका और भारत के बीच घनिष्ठ और करीबी साझेदारी तथा परिवार एवं मित्रता के गर्मजोशी भरे संबंधों को और मजबूत करेगी जो अमेरिकियों तथा भारतीयों को एक साथ जोड़ता है."
Advertisement
Jun 22, 2023 12:13 (IST)
मोदी के लिए व्हाइट हाउस के राजकीय भोज के मेन्यू
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में बृहस्पतिवार को आयोजित होने वाले राजकीय भोज में आमंत्रित 400 मेहमानों के लिए तैयार मेन्यू में मैरिनेट किया हुआ बाजरा, मकई का सलाद और भरवां मशरूम शामिल होगा. राजकीय रात्रिभोज में मेहमानों को सबसे पहले मैरिनेट किया हुआ बाजरा, मकई के दाने का सलाद, तरबूज और एक तीखा एवोकैडो सॉस परोसा जाएगा. वही, भोजन में भरवां पोर्टोबेलो मशरूम और एक मलाईदार केसर-युक्त रिसोट्टो शामिल है. मीठे में गुलाब और इलायची वाले स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक और अन्य व्यंजन शामिल हैं.
Jun 22, 2023 11:20 (IST)
अमेरिका-भारत साझेदारी गहरी हुई: जिल बाइडन
अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने कहा कि वर्षों तक संबंधों को मजबूत करने के बाद अमेरिका-भारत साझेदारी गहरी तथा व्यापक हुई है,  क्योंकि दोनों देश संयुक्त रूप से वैश्विक चुनौतियों से निपटते हैं. जिल बाइडन ने बुधवार को कहा, "इस आधिकारिक राजकीय यात्रा के साथ हम दुनिया के सबसे पुराने और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्रों को एक साथ ला रहे हैं."
Advertisement
Jun 22, 2023 10:36 (IST)
मोदी ने चिप कंपनी माइक्रोन को भारत आने का न्योता दिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेमीकंडक्टर विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी चिप कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी को भारत में आने का न्योता दिया है. साथ ही प्रधानमंत्री ने एप्लाइड मैटेरियल्स को भी प्रक्रिया प्रौद्योगिकी और आधुनिक पैकेजिंग क्षमताओं के विकास के लिए भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया है.
Jun 22, 2023 08:07 (IST)
'द टेन प्रिंसिपल उपनिषद' के पहले संस्करण की एक प्रति, पीएम मोदी का बाइडेन को गिफ्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन के फेबर एंड फेबर लिमिटेड द्वारा प्रकाशित और यूनिवर्सिटी प्रेस ग्लासगो में मुद्रित पुस्तक 'द टेन प्रिंसिपल उपनिषद' के पहले संस्करण की एक प्रति राष्ट्रपति जो बाइडेन को उपहार में दी.
Advertisement
Jun 22, 2023 08:00 (IST)
PM मोदी ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडेन को दान की 10 चीजें
पीएम मोदी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को उपहार में दिए गए बॉक्स में दस दान राशि हैं- गौदान (गाय का दान) के लिए गाय के स्थान पर पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा एक नाजुक हस्तनिर्मित चांदी का नारियल दिया गया है. भूदान (भूमि का दान) के लिए भूमि के स्थान पर मैसूर, कर्नाटक से प्राप्त चंदन का एक सुगंधित टुकड़ा दिया गया है. तिलदान (तिल के बीज का दान) के लिए तमिलनाडु से लाए गए तिल या सफेद तिल के बीज चढ़ाए गए हैं. राजस्थान में हस्तनिर्मित, यह 24K शुद्ध और हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का हिरण्यदान (सोने का दान) के रूप में पेश किया है.
Jun 22, 2023 07:45 (IST)
PM मोदी ने बाइडेन फैमिली को दिया ये खास उपहार
पीएम मोदी प्राइवेट डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे हैं, जहां जो बाइडेन ने उनका भव्‍य स्‍वागत किया. अमेरिका की प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडेन को पीएम मोदी ने उपहार स्‍वरूप लैब में विकसित 7.5 कैरेट का हरे रंग का हीरा दिया है.
Advertisement
Jun 22, 2023 07:13 (IST)
पीएम मोदी से प्रभावित हुए विलियम्स ओचोआ
विलियम्स ओचोआ, जिन्होंने आज नेशनल साइंस फाउंडेशन में एक इंटरैक्टिव सत्र के दौरान पीएम मोदी और यूएस फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ टेबल साझा किया था, कहते हैं, "मैं निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सहमत हूं, हमें साझेदारी करने में सक्षम होना होगा, विशेष रूप से अमेरिका के साथ उन सभी अवसरों का विस्तार करने के लिए जो हमने बनाए हैं और भारत के लोगों के लिए भी इसे बना सकते हैं,"
Jun 22, 2023 06:39 (IST)
राष्ट्रपति बाइडेन, फर्स्ट लेडी जिल PM मोदी को देंगे खास उपहार
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार, आधिकारिक उपहार के रूप में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बिडेन प्रधानमंत्री मोदी को 20वीं सदी की शुरुआत की एक हस्तनिर्मित, प्राचीन अमेरिकी पुस्तक गैली भेंट करेंगे. राष्ट्रपति बाइडेन, पीएम मोदी को एक विंटेज अमेरिकी कैमरा भी उपहार में देंगे, जिसके साथ जॉर्ज ईस्टमैन के पहले कोडक कैमरे के पेटेंट का एक अभिलेखीय प्रतिकृति प्रिंट और अमेरिकी वन्यजीव फोटोग्राफी की एक हार्डकवर पुस्तक भी होगी. जिल बाइडेन, पीएम मोदी को 'कलेक्टेड पोयम्स ऑफ रॉबर्ट फ्रॉस्ट' की हस्ताक्षरित, प्रथम संस्करण प्रति उपहार में देंगी. 
Jun 22, 2023 05:30 (IST)
राष्ट्रपति बाइडेन से मिले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की. राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने व्‍हाइट हाउस में उनका स्वागत किया. पीएम मोदी प्राइवेट डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे हैं.
Jun 22, 2023 04:49 (IST)
"शिक्षा भारत-अमेरिका के बीच संबंधों की आधारशिला है",अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन
"शिक्षा भारत-अमेरिका के बीच संबंधों की आधारशिला है", पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोलीं अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन

Jun 22, 2023 04:45 (IST)
"हमें युवाओं पर इंवेस्ट करने की जरूरत है..." पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोलीं जिल बाइडेन
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने कहा कि अगर हम चाहते हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हो, तो हमें युवाओं पर इंवेस्ट करने की जरूरत है, वही हमारा भविष्य हैं. हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि उनके पास वे अवसर हों जिनके वे हकदार हैं. 

Jun 22, 2023 04:28 (IST)
भारत एनएसएफ के साथ मिलकर कई परियोजनाओं पर काम कर रहा है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने वॉशिंगट डीसी में कहा कि भारत एनएसएफ के साथ मिलकर कई परियोजनाओं पर काम कर रहा है. 

Jun 22, 2023 04:16 (IST)
"हमारा रिश्ता सिर्फ सरकारों तक सीमित नहीं है...", पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोलीं जिल बाइडेन
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने कहा कि हमारा रिश्ता सिर्फ सरकारों के बारे में नहीं है. हम उन परिवारों और मित्रता का जश्न मना रहे हैं जो दुनिया भर में फैले हुए हैं, जो हमारे दोनों देशों के संबंधों को महसूस करते हैं... अमेरिका-भारत साझेदारी गहरी और व्यापक है क्योंकि हम संयुक्त रूप से वैश्विक चुनौतियों से निपटते हैं. 


Jun 22, 2023 04:04 (IST)
पीएम मोदी ने वाशिंगटन डीसी में माइक्रोन टेक्नोलॉजी के सीईओ संजय मेहरोत्रा ​​से की मुलाकात
पीएम मोदी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने वॉशिंगटन डीसी में माइक्रोन टेक्नोलॉजी के सीईओ संजय मेहरोत्रा ​​से की मुलाकात

Jun 22, 2023 03:55 (IST)
पीएम मोदी ने वाशिंगटन में जनरल इलेक्ट्रिक के सीईओ एच लॉरेंस कल्प जूनियर से की मुलाकात
पीएम मोदी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने वॉशिंगटन में जनरल इलेक्ट्रिक के सीईओ एच लॉरेंस कल्प जूनियर से मुलाकात की

Jun 22, 2023 03:42 (IST)
"बाजरा केक से लेकर समर स्क्वैश तक....", जानें, पीएम मोदी के राजकीय रात्रिभोज के मैनू में क्या है खास
पीएम मोदी इन दिनों अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान गुरुवार को उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी राजकीय रात्रिभोज देंगे. इस रात्रिभोज की तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गई है. ANI के अनुसार पीएम मोदी के लिए खुद यूएस फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने अपने गेस्ट शेफ और व्हाइट हाउस के शेफ के साथ मिलकर काम विशेष मेनू तैयार किया है.


Jun 22, 2023 02:48 (IST)
पीएम मोदी के राजकीय रात्रिभोज को लेकर शेफ ने शुरू की तैयारी
वॉशिंगटन में पीएम मोदी के राजकीय रात्रिभोज को लेकर तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई हैं. इस रात्रिभोज की जिम्मेदारी उठा रही गेस्ट शेफ नीना कर्टिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आयोजित होने वाले राजकीय रात्रिभोज के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हम बहुत उत्साहित हैं कि भारत अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष मनाने के प्रयासों का नेतृत्व कर रहा है. इसलिए हमने मैरीनेटेड बाजरा को अपने मेनू में भी शामिल किया है.


Jun 22, 2023 02:10 (IST)
"भारत-US को टैलेंट की पाइपलाइन की जरूरत" : वर्जीनिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन में बोले PM मोदी
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन का दौरा किया. अमेरिका की प्रथम महिला के साथ पीएम मोदी ने अमेरिका और भारत के छात्रों से मुलाकात की. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि स्कील इंडिया मिशन के तहत हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन, ड्रोन और अन्य के क्षेत्र में अब तक 50 मीलियन लोगों को स्कील किया है.अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी आपका स्वागत है. इस आधिकारिक दौरे से हम दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र को साथ ला रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
Jun 22, 2023 02:00 (IST)
अमेरिका की प्रथम महिला, जिल बाइडन ने कहा- हमें युवाओं में निवेश करने की जरूरत है
अमेरिका की प्रथम महिला, जिल बाइडन ने कहा कि अगर हम चाहते हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हो तो हमें उन युवाओं में निवेश करने की ज़रूरत है जो हमारा भविष्य हैं. हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि उनके पास वे अवसर हों जिनके वे हकदार हैं. शिक्षा भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच बंधन की आधारशिला है. दोनों देशों के छात्र एक-दूसरे के साथ सीख रहे हैं और बढ़ रहे हैं. कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए, हमारे राष्ट्र सभी के लिए एक सुरक्षित, स्वस्थ, अधिक समृद्ध भविष्य बना सकते हैं. 
Jun 22, 2023 01:35 (IST)
अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन के साथ पीएम मोदी पहुंचे वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बिडेन ने वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन का दौरा किया. प्रथम महिला और प्रधानमंत्री अमेरिका और भारत के छात्रों से मिल रहे हैं जो दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं के लिए महत्वपूर्ण उद्योगों में सफल होने के लिए कौशल सीख रहे हैं.
Jun 22, 2023 01:32 (IST)
भारत ने 50 मीलियन लोगों को स्कील किया है : PM मोदी
अमेरिका में वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्कील इंडिया मिशन के तहत हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन, ड्रोन और अन्य के क्षेत्र में अब तक 50 मीलियन लोगों को स्कील किया है.
Jun 22, 2023 01:29 (IST)
पीएम मोदी ने अमेरिका में वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन का किया दौरा
वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन में पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य इस तकनीकी दशक - Techade बनाने का है. आज भारत-अमेरिका को ग्रोथ की गति बनाए रखने के लिए एक पाइपलाइन ऑफ टैलेंट की भी ज़रूरत है. जहां एक ओर अमेरिका के पास उच्च कोटि के शिक्षण संस्थान और तकनीक हैं तो वहीं भारत के पास विश्व की सबसे बड़ी युवा फैक्ट्री है. इसलिए मुझे विश्वास है कि भारत और अमेरिका की साझेदारी सस्टेनेबल और इंक्लूसिव ग्लोबल ग्रोथ का इंजन साबित होगी. 
Jun 22, 2023 01:04 (IST)
पीएम मोदी ने वाशिंगटन डीसी के होटल इंटरकॉन्टिनेंटल विला के बाहर पहुंचे लोगों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी के होटल इंटरकॉन्टिनेंटल विला के बाहर एकत्रित भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की.
Jun 22, 2023 00:38 (IST)
पीएम मोदी की आधिकारिक राजकीय यात्रा अगले चरण में पहुंची : अरिंदम बागची
भारत के विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया है कि पीएम मोदी की आधिकारिक राजकीय यात्रा अपने अगले चरण की ओर बढ़ रही है.  वाशिंगटन डीसी में ज्वाइंट बेस एंड्रयूज हवाई अड्डे पर कदम रखते ही उनका औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. प्रधानमंत्री अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे साथ ही वो भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे. 
Jun 22, 2023 00:30 (IST)
पीएम मोदी के वाशिंगटन डीसी पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों में उत्साह
भारतीय समुदाय के एक बच्चे ने कहा कि वाशिंगटन डीसी में प्रधानमंत्री मोदी को देखकर मुझे बहुत खुशी हुई.  उन्होंने मुझे ऑटोग्राफ दिया, यह एक यादगार पल है, मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा.
Jun 22, 2023 00:02 (IST)
PM मोदी वाशिंगटन में कई बैठकों में लेंगे हिस्सा
मोदी वाशिंगटन में कारोबारी नेताओं से मुलाकात करेंगे और भारतीय समुदाय से संवाद करने के साथ विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से मिलेंगे. उन्होंने कहा, ''हम व्यापार, वाणिज्य, नवोन्मेष, प्रौद्योगिकी और इस प्रकार के अन्य अहम क्षेत्रों में भारत और अमेरिका के संबंधों को और गहरा करना चाहते हैं.''
Jun 21, 2023 23:58 (IST)
पीएम मोदी को दिया गया‘गार्ड ऑफ ऑनर’
मोदी वाशिंगटन, डीसी में ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पहुंचे, जहां लगातार बारिश के बीच उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया. रेनकोट पहने प्रधानमंत्री दोनों देशों के राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए.
Jun 21, 2023 23:53 (IST)
PM मोदी वॉशिंगटन पहुंचे, इस तरह हुआ प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत
Jun 21, 2023 23:24 (IST)
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का वाशिंगटन में बारिश के बीच स्वागत
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन, डीसी में संयुक्त बेस एंड्रयूज में उतरे. प्रधानमंत्री के आगमन पर एयरबेस पर दोनों देशों के राष्ट्रगान बजाए गए. इस मौके पर उनका स्वागत किया गया.
Jun 21, 2023 23:19 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी के वाशिंगटन पहुंचने का वीडियो
Jun 21, 2023 22:57 (IST)
पीएम मोदी पहुंचे वाशिंगटन डीसी
Jun 21, 2023 22:39 (IST)
वाशिंगटन में भारतीय लोगों ने लगाया 'भारत माता की जय' का नारा
वाशिंगटन, डीसी में प्रवासी भारतीय उस होटल के बाहर इकट्ठा हुए हैं जहां पीएम मोदी पहुंचने वाले हैं. भारतीय लोग  'भारत माता की जय' का नारा भी लगा रहा है.
Jun 21, 2023 22:20 (IST)
पीएम मोदी के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र में मनाया गया योग दिवस
Jun 21, 2023 22:01 (IST)
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा- "सभी देश धीरे-धीरे समझ रहे कि आने वाले समय में भारत के बिना आगे बढ़ने में परेशानी होगी"
Jun 21, 2023 21:52 (IST)
Explainer : US में सत्ता के गणित में भारतीयों का कितना रोल?
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं. अमेरिका में पीएम मोदी का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है. ऐसे में सवाल यह है कि भारत अमेरिका के लिए इतना अहम क्यों है? जानकारों का मानना है कि इसके पीछे कई कारण हैं जिनमें अमेरिका में रहने वाले भारतीय प्रवासी भी एक अहम कारक हैं. जो बाइडन प्रशासन के अहम पदों पर कम से कम 130 भारतीय मूल के लोग हैं. व्हाइट हाउस, नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल, नासा जैसी अहम जगहों पर भी  भारतीय हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
Jun 21, 2023 21:34 (IST)
"उल्लेखनीय उपलब्धि": संयुक्त राष्ट्र में पीएम के योग कार्यक्रम पर अमित शाह
 संयुक्त राष्ट्र में पीएम के योग कार्यक्रम को गृह मंत्री अमित शाह ने  "उल्लेखनीय उपलब्धि" बताया है. उन्होंने कहा कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों से योग के प्रति उत्साही लोगों ने आज संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में नरेंद्र मोदी जी की उपस्थिति में सबसे अधिक संख्या में एक साथ योग का अभ्यास कर एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. शाह ने कहा कि यह एक "उल्लेखनीय उपलब्धि" है. 
Jun 21, 2023 21:18 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाशिंगटन आगमन से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम
Jun 21, 2023 21:04 (IST)
पीएम मोदी के स्वागत में डांस करते नजर आए प्रवासी भारतीय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाशिंगटन डीसी पहुंचने को लेकर भारतीय प्रवासियों में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है.  वाशिंगटन में भारतीय लोगों ने गरबा किया. 
Jun 21, 2023 20:52 (IST)
वाशिंगटन डी. सी. के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने होटल के बाहर लोगों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को न्यूयॉर्क के अपने हॉटल के बाहर मौजूद भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की. पीएम मोदी वाशिंगटन डी. सी. के लिए रवाना हो गए हैं.
Jun 21, 2023 20:38 (IST)
PM मोदी ने UN में किया योग, देखें तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीन दिनों के लिए अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2023)के मौके पर पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में योग कार्यक्रम का नेतृत्व किया. देखिए, योग कार्यक्रम की खास तस्वीरें...
Jun 21, 2023 20:08 (IST)
पीएम मोदी ने योग सत्र में शामिल होने वाले बच्चों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई
Jun 21, 2023 19:54 (IST)
यह यात्रा ऐतिहासिक होगी : जनरल एटॉमिक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन के मुख्य कार्यकारी विवेक लाल
पीएम नरेंद्र मोदी के वाशिंगटन, डीसी आगमन से पहले, जनरल एटॉमिक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन के मुख्य कार्यकारी विवेक लाल ने कहा कि मुझे लगता है कि यह इस सप्ताह अमेरिका में पीएम के लिए एक वाटरशेड इवेंट है. मुझे लगता है कि यह वास्तव में एक ऐतिहासिक यात्रा होगी जहां दोनों सरकारें, सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेगी. 
Jun 21, 2023 19:28 (IST)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 पर न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में योग कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस कार्यक्रम का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है. इस योग सेशन में सबसे ज्यादा राष्ट्रीयता (अलग-अलग देश) के लोग शामिल थे. योग कार्यक्रम में कुल 180 देशों के लोग शामिल हुए. यहां पढ़ें पूरी खबर
Jun 21, 2023 18:56 (IST)
पीएम मोदी के साथ योग दिवस में हिस्सा लेने के लिए बस और ट्रेन से पहुंचे लोग
योग दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी के पहुंचने के कारण बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.  ज्यादातर लोग बस और ट्रेन से यहां पहुंचे थे. 'वर्ल्ड पीस एंड हेल्थ फाउंडेशन' के प्रमोद भगत ने कहा कि मोदी दुनिया के लिए योग के राजदूत हैं. युद्ध और संघर्ष के बीच दुनिया को शांति और सद्भाव की जरूरत है, योग इसका माध्यम है. 
Jun 21, 2023 18:40 (IST)
पीएम मोदी ने कहा- योग कॉपीराइट से, पेटेंट से और रॉयल्टी भुगतान से मुक्त है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि योग भारत से आया है. सभी प्राचीन भारतीय परंपराओं की तरह, यह भी जीवंत है.
Jun 21, 2023 18:35 (IST)
UN मुख्यालय में PM मोदी का योग, 180 देशों के करीब 8 हजार लोग हुए शामिल
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि  मैं यहां आने के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं.  मुझे बताया गया है कि आज यहां लगभग सभी देशों का प्रतिनिधित्व है और हम सभी को यहां लाने का एक अद्भुत कारण योग है.  योग का अर्थ है जोड़ना! तो, आपका एक साथ आना योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है. यहां पढ़ें पूरी खबर
Jun 21, 2023 18:21 (IST)
"योग का मतलब है जोड़ना" : UN मुख्यालय में योग कार्यक्रम में बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं यहां आने के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं.  मुझे बताया गया है कि आज यहां लगभग सभी देशों का प्रतिनिधित्व है और हम सभी को यहां लाने का एक अद्भुत कारण योग है.  योग का अर्थ है जोड़ना! तो, आपका एक साथ आना योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है.
Jun 21, 2023 18:13 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UN मुख्यालय में योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं
Jun 21, 2023 17:57 (IST)
योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यूएन मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी
Jun 21, 2023 17:47 (IST)
"योग वैश्विक आंदोलन बना, पूरे संसार को जोड़ता है..." : US से PM मोदी
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर वीडियो सम्मेलन के माध्यम से लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज योग एक वैश्विक आंदोलन बना है, यह पूरे संसार को जोड़ता है. उन्होंने कहा कि आज संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में जो योग कार्यक्रम हो रहा है, मैं उसमें शामिल होऊंगा. भारत के आह्वान पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना, ऐतिहासिक है. यहां पढ़ें पूरी खबर
Jun 21, 2023 17:45 (IST)
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग कार्यक्रम के लिए तैयारी अंतिम चरण में
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में तैयारियां चल रही हैं जहां पीएम मोदी #YogaDay2023 समारोह में हिस्सा लेने वाले हैं.
Jun 21, 2023 17:35 (IST)
"यह अविश्वसनीय मुलाकात थी": PM मोदी से मिल गदगद हुईं नीली बेंदापुडी
न्यूयॉर्क में PM मोदी से मुलाकात के बाद पेन्सिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष नीली बेंदापुडी ने कहा कि यह एक अविश्वसनीय मुलाकात थी. प्रधानमंत्री के साथ बैठना और उनकी दृष्टि को सुनना कि ये दो महान लोकतंत्र भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका एक साथ कैसे काम कर सकते हैं, वास्तव में प्रेरणादायक है. यहां पढ़ें पूरी खबर
Jun 21, 2023 17:30 (IST)
न्यूयॉर्क में आयोजित होने जा रहे योग कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेयर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रिचर्ड गेरे न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ...आज यहां बहुत अच्छा अहसास हो रहा है.
Jun 21, 2023 17:24 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होने को लेकर न्यूयॉर्क के लोगों में उत्साह
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से योग सत्र का नेतृत्व करेंगे. जिसके मद्देनजर न्यूयॉर्क में लोग उत्साहित हैं. 
Jun 21, 2023 17:22 (IST)
PM मोदी के अमेरिका दौरे को केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया -"ऐतिहासिक दौरा..."
Jun 21, 2023 17:20 (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपतियों का इतिहास और उनसे जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं. यह PM मोदी के नौ साल के कार्यकाल में अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा है, क्योंकि अमेरिका बेहद करीबी और चुनिंदा देशों के प्रमुखों को ही राजकीय यात्रा का निमंत्रण दिया करता है. इस बार का निमंत्रण मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के सवा दो सौ साल से ज़्यादा के इतिहास में 46वें राष्ट्रपति हैं, ने दिया है. बहुत-से अमेरिकी राष्ट्रपति अंतरराष्ट्रीय पटल पर भी बेहद मशहूर हुए, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ राष्ट्रपतियों के बारे में ऐसे रोचक तथ्य, जो शायद आपने पहले कभी नहीं पढ़े होंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर
Jun 21, 2023 17:18 (IST)
टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने पीएम मोदी से की मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को न्यूयॉर्क में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने कहा कि वो अगले साल भारत आने की योजना  बना रहे हैं. 
Jun 21, 2023 17:13 (IST)
PM Modi in US Live: मोदी ने अमेरिकी दिग्ग्जों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रमुख अमेरिकी अर्थशास्त्री प्रोफेसर पॉल रोमर और निवेशक एवं हेज फंड ब्रिजवॉटर एसोसिएट्स के सह-संस्थापक रे डेलियो समेत विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों से मुलाकात के दौरान विचारों का आदान-प्रदान किया. प्रधानमंत्री ने उन्हें अपनी सरकार द्वारा आर्थिक वृद्धि को रफ्तार देने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी भी दी. 
Topics mentioned in this article