पीएम नरेंद्र मोदी 24 अक्‍टूबर को सैनिकों के साथ मनाएंगे दीपावली

पीएम नरेंद्र मोदी 24 अक्‍टूबर को सैनिकों के साथ दीपावली मनाएंगे. बताते चलें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी पिछले 8 साल से सैनिकों के बीच ही दीपावली का त्योहार मनाते रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

पीएम नरेंद्र मोदी 24 अक्‍टूबर को सैनिकों के साथ दीपावली मनाएंगे. बताते चलें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी पिछले 8 साल से सैनिकों के बीच ही दीपावली का त्योहार मनाते रहे हैं. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 21 अक्टूबर को केदारनाथ जाएंगे. जहां वो केदारनाथ में चल रहे विकास योजनाओं का अवलोकन करेंगे. बाबा केदार का दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री उसी दिन बद्रीनाथ जाएंगे.रात वहाँ रुकने के बाद अगले दिन यानी 22 अक्टूबर को बद्रीनाथ का दर्शन करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीपावली से पहले 21 अक्टूबर को बदरीनाथ एवं केदारनाथ के दर्शन के लिए आने की संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. अधिकारी हिमालयी मंदिरों में प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा पर हालांकि चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन सूत्रों ने बताया कि मोदी मंदिर में प्रार्थना करेंगे और वहां जारी पुनर्निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री पहले केदारनाथ में पूजा करेंगे और वहां जारी कार्यों की समीक्षा करेंगे. उन्होंने बताया कि इसके बाद वह बदरीनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत चलाई जा रही परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे.

सूत्रों ने बताया कि मोदी सीमांत गांव माणा का भी संभवत: दौरा करेंगे और ग्रामीणों एवं जवानों से संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां करीब एक सप्ताह से जारी हैं.

ये भी पढ़ें- 

CBI मुख्‍यालय के बाहर AAP का प्रदर्शन, दिल्‍ली पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में

Featured Video Of The Day
Trump vs Khamenei: America के टारगेट सेट हो चुके हैं? | Iran Protest | Shubhankar Mishra | Kachehri
Topics mentioned in this article