प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को NDTV वर्ल्ड समिट 2025 में अनस्टॉबेल भारत की रफ्तार की पूरी कहानी सामने रखी. उन्होंने कहा कि भारत की रफ्तार अब रुकने वाली नहीं है. नए भारत का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि भारत अब मुंहतोड़ जवाब देता है. ऑपरेशन सिंदूर सर्जिकल स्ट्राइक करता है. अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर तीखे तंज किए. जानिए उनके भाषण की बड़ी बातें...
माओवादी आतंक पर क्या कहा
माओवादी आतंक पर मैं बहुत बेचैनी महसूस करता था. जुबां पर ताला लगाकर बैठा था. आज पहली बार अपने दर्द को मैं आपके सामने बयां कर रहा हूं. मैं उन माताओं को जानता हूं जिन्होंने अपने लाल खोए हैं. उन माताओं की अपने लाल से आशाएं थीं. वे माओवादी आतंकियों की झूठी बातों में फंस गए. इसलिए 2014 के बाद हमारी सरकार ने पूरी संवेदनशीलता के साथ भटके नौजवानों को मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया. मैं देशवासियों को पहली बार कह रहा हूं कि उन्हें संतोष होगा, वे मुझे आशीर्वाद देंगे. 11 साल पहले तक देश के 125 से ज्यादा जिले माओवादी आतंक से प्रभावित थे, आज यह संख्या सिर्फ 11 जिलों तक सिमट गई है.
श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अजयसूर्या ने क्या-क्या कहा
ऋषि सुनक की जुबानी, अपनी पूरी प्रेम कहानी, पढ़िए
LIVE UPDATES:
पहले 1 GB डेटा 300 रुपये में आता था
पहले एक जीबी डेटा 300 रुपये में आता था. आज वही डेटा 10 रुपये में आता है. यानी हर भारतीय की जेब में सालाना हजारों रुपये बच रहे हैं.
इस परिवार के जो-जो लालकिले पर गए... पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी कंपनियों पर कांग्रेस ताले लटकाकर चैन की नींद सो जाती थी. डूब रहा है, ताला लगाओ की नीति थी. कांग्रेस की सोच रही कि क्यों इतनी मेहनत करेंगे. डूबेगा तो डूबेगा, हमारी जेब से क्या जाएगा. हमने इस सोच को बदल दिया है. एलआईसी हो, एसबीआई हो या हमारे बड़े बड़े पीएसयू हों, सभी बड़े बड़े रेकॉर्ड बना रहे हैं. जब सरकारी नीतियों के मूल में लोकतांत्रिकरण होता है, तो देशवासियों का मनोबल ऊंचा होता है. सरकार कहती रह गई गरीब हटाओ. इस परिवार के सारे भाषण सुन लीजिए. इस परिवार के जो जो लाल किले पर भाषण फहराने गए हैं, कोई ऐसा नेता नहीं था, जिसने गरीबी पर भाषण नहीं दिया. लेकिन गरीब कम नहीं हुई.
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र
इंदिरा गांधी का किया जिक्र
दुर्भाग्य से देश में 60 साल तक सरकार चलाने वाली कांग्रेस ने हमेशा पॉलिसी के सरकारीकरण पर जोर दिया. जबकि बीते 11 सालों में हमने पॉलिसी के प्रोसेस के लोकतांत्रिकरण पर काम किया. अनस्टॉपेबल भारत के पीछे यह भी एक बड़ी वजह है. बैंकिंग का ही उदाहरण लीजिए. 60 के दशक में इंदिरा गांधी जी द्वारा बैंकों का क्या कहकर सरकारीकरण किया गया. कहा गया कि गरीबों, किसानों यानी आम लोगों तक सरकारी सुविधा पहुंचानी है, यह तर्क दिया गया. जबकि कांग्रेस ने क्या किया. बैंकों को देश की जनता से और दूर कर दिया. गरीब तो बैंक के दरवाजे तक जाने से भी डरता था. 2014 में देश की आधी से अधिक आबादी के पास अपना एक खाता तक नहीं था. इसका मतलब था कि देश की बहुत बड़ी आबादी बैंकिंग से वंचित थी.
भारत डिजिटल पेमेंट सिस्टम का सरताज
भारत में एक समय रिफॉर्म हुआ था. एक इकोसिस्टम उसके गीत बहुत गाता है. लेकिन वह कम्पलसन के कारण था. आज रिफॉर्म कन्विक्शन के कारण हो रहा है. आईएमएफ चीफ ने एक उदाहरण भी दिया कि बड़े स्तर पर डिजिटल आइडेंटिटि देना मुमकिन नहीं है. भारत ने सबको गलत करके दिखाया है. आज फिनटेक की दुनिया में 50 पर्सेंट ट्रांजेक्शन भारत में हो रहा है. भारत का यूपीआई दुनिया के डिजिटल पेमेंट सिस्टम को डोमिनेट कर रहा है.
भारत में निवेश की लहर- PM मोदी
दुनिया आज भारत में अपने लिए कितने बड़े अवसर हैं, इसे आशा के साथ देख रही है. जी 7 देशों के साथ हमारा ट्रेड 60 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ चुका है. पूरी दुनिया आज भारत को विश्वनीय पार्टनर के रूप में देख रही है. निवेश की लहर भारत में आ रही है. यही निवेश भारत को ग्लोबल सप्लाई चेन का सेंटर बना रही है.
भारत की एवरेज ग्रोथ 7.8 पर्सेंट
भारत की एवरेज ग्रोथ 7.8 पर्सेंट रही है. यह अभूतपूर्व है. अप्रत्याशित है. दो दिन पहले ही मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट के आंकड़े आए हैं. पिछले साल के मुकाबले भारत का एक्सपोर्ट 7 पर्सेंट और बढ़ गया है. पिछले साल भारत ने साढ़े 4 लाख करोड़ रुपये एग्रिकल्चर एक्सपोर्ट करके दिया है. कितने ही देशों के अस्थिर रेटों के बीच एसएंडपी ने 17 साल बाद भारत की क्रेडिट रेटिं को अपग्रेड किया है. IMF ने भी भारत की रेटिंग को अपग्रेड किया है.
भारत अब मुंहतोड़ जवाब देता है-पीएम मोदी
भारत ने हर आशंका और चुनौती को पस्त किया है. भारत इन्फ्लेशन 2 पर्सेंट से नीचे है और ग्रोथ रेट 7 पर्सेंट से ज्यादा है. आज चिप से लेकर शिप तक चारों तरफ आत्मनिर्भर भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ भारत है. अब भारत आतंकी हमलों के बाद चुप नहीं बैठता है. सर्जिकल स्ट्राइक करके, ऑपरेशन सिंदूर करके भारत मुंहतोड़ जवाब देता है.
'2014 से पहले महंगाई डायन खाय जात थी'
2014 से पहले महंगाई डायन खाय जात है, यह गीत छाए हुए थे. 2014 से पहले यह था. तब देश के लोगों और दुनिया को भी लगता था कि इतने संकटों में फंसा भारत बाहर निकल ही नहीं पाएगा. लेकिन 11 साल में भारत ने हर आशंका को ध्वस्त किया है. हर चुनौती को पस्त किया है. भारत आज फ्रेजाइल फाइव से बाहर निकलकर टॉप 5 में से एक बन गया है.
हम न रुकेंगे और न थमेंगे
हम न रुकेंगे और न थमेंगे. हम 140 करोड़ देशवासी मिलकर तेजी से आगे बढ़ेंगे. आज जब दुनिया में कई तरह के स्पीड ब्रेकर हैं, तब अनस्टॉपेबल भारत की चर्चा बहुत स्वाभाविक है. मैं इसको 11 साल से पहले की स्थितियों और वर्तमान के कॉन्टेक्स्ट में रखने की कोशिश करता हूं. 2014 से पहले के समिट में किस प्रकार के मुद्दों को लेकर चर्चा होती थी? हेडलाइन क्या होती थी? गली-मोहल्लों में किस बात की चर्चा होती थी?
पीएम मोदी NDTV वर्ल्ड समिट में पहुंचे
NDTV वर्ल्ड समिट की झलकियांः क्या बोले BCCI के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर
NDTV World Summit 2025: टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि शमी एक अनुभवी गेंदबाज हैं और भारतीय टीम के लिए उनका अनुभव बेहद अहम है। अगरकर ने बताया कि जब शमी को टीम से ड्रॉप किया गया था, उस समय वह पूरी तरह फिट नहीं थे। अब वे रणजी ट्रॉफी के मैच खेल रहे हैं, और अगर उनकी परफॉर्मेंस इस सीजन में बेहतर रही तो टीम इंडिया में उनकी वापसी तय मानी जा सकती है। देखिए अजीत अगरकर का पूरा बयान और जानिए क्या शमी फिर से टीम इंडिया के ‘शेर’ बन पाएंगे।

NDTV वर्ल्ड समिट पर PM मोदी ने किया पोस्ट
पीएम मोदी कुछ ही देर में NDTV वर्ल्ड समिट में पहुंच रहे हैं. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर इसकी जानकारी भी दे दी है...
श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या का स्वागत करते हुए खुशी हो रही : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या के साथ विकास से जुड़े मुद्दों पर सहयोग और भारतीय मछुआरों के कल्याण जैसे विभिन्न विषयों पर शुक्रवार को चर्चा की. अमरसूर्या ने पीएम मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की. पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है. बैठक में शिक्षा, महिला सशक्तीकरण, नवाचार, विकास से जुड़े मुद्दों पर सहयोग और हमारे मछुआरों के कल्याण समेत कई विषयों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने कहा कि करीबी पड़ोसी होने के नाते हमारा सहयोग हमारे दोनों देशों के लोगों और साझा क्षेत्र की समृद्धि के लिए बहुत महत्व रखता है.