PM मोदी ने रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन से फोन पर की बातचीत, ऊर्जा और व्‍यापार क्षेत्रों में सहयोग पर हुई चर्चा

पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति को जी-20 में भारत की वर्तमान अध्यक्षता के बारे में जानकारी दी और इसकी प्राथमिकताओं के बारे में बताया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पीएम मोदी ने राष्‍ट्रपति पुतिन से विभिन्‍न विषयों पर बातचीत की. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ फोन पर विभिन्‍न मुद्दों पर बातचीत की है. पीएम मोदी और रूसी राष्‍ट्रपति ने ऊर्जा सहयोग, व्‍यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा सहयोग और अन्‍य प्रमुख क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय संबंधों के कई पहलुओं की समीक्षा की. इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में एक बार फिर दोहराया कि आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका बातचीत और कूटनीति है. साथ ही दोनों नेता नियमित रूप से संपर्क में रहने को लेकर भी सहमत हुए.  

पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति को जी-20 में भारत की वर्तमान अध्यक्षता के बारे में जानकारी दी और इसकी प्राथमिकताओं के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन की भारत की अध्यक्षता के दौरान दोनों देशों के एक साथ काम करने की भी उम्मीद जताई. 

एक अधिकारी ने कहा, "एससीओ शिखर सम्मेलन से अलग समरकंद में बैठक के बाद दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के कई पहलुओं की समीक्षा की, जिसमें ऊर्जा सहयोग, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा सहयोग और अन्य क्षेत्र शामिल हैं."

एक अधिकारी ने कहा, "एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर समरकंद में अपनी बैठक के बाद दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के कई पहलुओं की समीक्षा की, जिसमें ऊर्जा सहयोग, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा सहयोग और अन्य प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं." 

फोन पर यह बातचीत ऐसे वक्‍त पर हुई है जब यह सामने आया है कि पीएम मोदी हर साल होने वाली  भारत-रूस शिखर सम्मेलन के लिए इस साल रूस की यात्रा नहीं करेंगे. रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन पिछले साल समिट के लिए भारत आए थे. 

ये भी पढ़ें :

* पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को लताड़ा
* "मोदी की मार्केटिंग है 'गुजरात मॉडल', ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने के वादे से मुकरे PM": अशोक गहलोत
* पीएम मोदी की मंशा के विपरीत भारत में चीन से आयात बढ़ा, सरकारी आंकड़े आए सामने

Advertisement

Featured Video Of The Day
विवादMaulana Madani Vs संगीत, मजहबी विवाद की रीत! | Jihad | Vande Mataram Controversy | Top News
Topics mentioned in this article