'जलवायु को नुकसान पहुंचाने में भारत की भूमिका नगण्य', कोपनहेगन में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘हमने अपनी धरती मां को बचाने की चुनौती ली हैं. वर्ष 2070 तक, हमने ‘नेट जीरो’ लक्ष्य निर्धारित किया है... भारत अपनी जलवायु कार्रवाई को पूरा करने में सक्षम रहा है."

Advertisement
Read Time: 19 mins

प्रधानमंत्री ने कहा कि उपयोग करो और फेंकने की मानसिकता ग्रह के लिए नकारात्मक है

कोपनहेगन:

जलवायु को नुकसान पहुंचाने में भारत की भूमिका को नगण्य बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि पृथ्वी को नुकसान पहुंचाने में भारतीयों की कोई भूमिका नहीं है और ‘‘पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली'' को बढ़ावा देना समय की जरूरत है. डेनमार्क में बसे भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए मोदी ने उनमें से प्रत्येक को अपने कम से कम पांच गैर-भारतीय मित्रों को भारत आने के लिए राजी करने को भी कहा.

मोदी ने कहा, ‘‘उपयोग करो और फेंकने की मानसिकता ग्रह के लिए नकारात्मक है. उपभोग उन्मुख दृष्टिकोण से बाहर निकलना आवश्यक है और 'पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली' को बढ़ावा देना समय की जरूरत है. जलवायु को नुकसान पहुंचाने में भारत की भूमिका नगण्य है और पृथ्वी को नुकसान पहुंचाने में भारतीयों की कोई भूमिका नहीं है.''

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी धरती मां को बचाने की चुनौती ली हैं. वर्ष 2070 तक, हमने ‘नेट जीरो' लक्ष्य निर्धारित किया है... भारत अपनी जलवायु कार्रवाई को पूरा करने में सक्षम रहा है.''‘नेट जीरो' का अर्थ है कि सभी देशों को जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए कार्बन के उत्सर्जन में तटस्थता लानी है.मोदी ने कहा कि वैश्विक जलवायु कार्रवाई अभी तक सफल होती नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि दुनिया अपने रास्ते पर रुक गई है लेकिन भारत हर एक भारतीय के प्रयासों के कारण अपने लक्ष्यों को समय से पहले हासिल कर रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि श्वेत क्रांति में डेनमार्क भारत के साथ रहा है, अब यह देश के हरित भविष्य में एक मजबूत भागीदार बनता जा रहा है.मोदी ने कहा, ‘‘दोनों देशों के लिए हरित हाइड्रोजन, सतत शहरीकरण, हरित नौवहन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार के क्षेत्रों में बड़े अवसर हैं. 

Advertisement

ये भीं पढ़ें-

जोधपुर में हिंसक झड़प के बाद 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, 4 जवान घायल: 10 बड़ी बातें 

"नवाज शरीफ के साथ केक नहीं काटा": राहुल गांधी के दोस्त की शादी में शरीक होने पर कांग्रेस का जवाब

Advertisement

अच्छे दिन आएंगे... हम डरते नहीं, हम लड़ना जानते हैं : ईद के मौके पर ममता बनर्जी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article