प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का आज जन्मदिन है. हीराबेन मोदी के 100वें साल में प्रवेश करने पर (Heeraben Modi 100th Birthday) पर पीएम मोदी उनसे मिलने के लिए गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंचे. हीराबेन मोदी के साथ ही यह दिन पीएम मोदी के लिए भी बेहद खास है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपनी मां को शुभकामनाएं दी. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी मां को प्रमाण करते और जमीन पर बैठे दिखाई दिए. पीएम मोदी कल ही अपने दो दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे थे.
पीएम मोदी अलसुबह अपनी मां के आवास पर पहुंचे तो उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया और घर के अंदर चले गए.
साथ ही पीएम मोदी ने अपनी मां के जन्मदिन पर एक ट्वीट भी किया है, जिसमें पीएम मोदी ने लिखा, "मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है, जीवन की वो भावना है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया है. मेरी मां, हीराबा आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं, उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है. मैं अपनी खुशी और सौभाग्य साझा कर रहा हूं."
पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन मोदी की तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में हीराबेन मोदी कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं तो पीएम मोदी जमीन पर बैठे हैं. पीएम मोदी ने अपनी मां के पांव भी धोए.
साथ ही पीएम मोदी ने अपनी मां के चरण छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया. पीएम मोदी ने हीराबेन का मुंह भी मीठा कराया.
कुछ ही देर की मुलाकात के बाद पीएम मोदी अपने अन्य कार्यक्रमों के लिए निकल गए. जाने से पहले उन्होंने परिवार के सदस्यों से बातचीत भी की.
बता दें कि शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहीं हीराबेन काफी स्वस्थ हैं. पीएम मोदी उनसे मिलने के लिए गांधीनगर जाते रहते हैं. हर बड़े मौके पर पीएम मोदी अपनी मां का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते हैं.
ये भी पढ़ें:
* ""अग्निपथ योजना को तुरंत वापस ले मोदी सरकार, युवा लोकतांत्रिक ढंग से करें आंदोलन : लालू यादव
* भारी हंगामे के बीच 'अग्निपथ' योजना में बदलाव के लिए केंद्रीय मंत्रियों ने PM मोदी को कहा 'Thank You'
* "चार योजनाओं के सहारे पीएम पर वार, राहुल बोले- देश की जनता क्या चाहती है मोदी जी नहीं समझते
PM मोदी का गुजरात दौरा, कहा- गांधी और पटेल का भारत बनाने के लिए ईमानदार प्रयास किए | पढ़ें