PM मोदी ने प्रगति मैदान कॉरिडोर परियोजना का किया उद्घाटन, बोले-'दिल्ली को आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का मिला सुंदर उपहार '

यह परियोजना प्रगति मैदान पुनर्विकास परियोजना का एक अहम हिस्सा है. पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित इस परियोजना पर 920 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
PM मोदी ने प्रगति मैदान कॉरिडोर परियोजना का किया उद्घाटन
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग और पांच अंडरपास का रविवार को उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली को केंद्र सरकार की तरफ से आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का बहुत ही सुंदर उपहार मिला है. उन्होंने कहा कि इतने कम समय में इसे तैयार करना जरा भी आसान नहीं था. कई मुश्किलें आईं, लेकिन इसका काम पूरा किया गया. 

उन्होंने कहा कि लोगों को यहां ट्रैफिक की गंभीर समस्या से जूझना पड़ता है. इस सुरंग की वजह से पूर्वी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से रोजाना आने-जाने वाले लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है. लोग आसानी से आ-जा सकेंगे और गाड़ियों का ईंधन बचेगा. 

बता दें कि यह परियोजना प्रगति मैदान पुनर्विकास परियोजना का एक अहम हिस्सा है. पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित इस परियोजना पर 920 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है. इसका उद्देश्य प्रगति मैदान में विकसित किए जा रहे नए विश्व स्तरीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर तक सुगम पहुंच प्रदान करना है, ताकि प्रगति मैदान में होने वाले कार्यक्रमों में आगंतुकों और प्रदर्शकों की भागीदारी आसान बनाई जा सके. 

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?
Topics mentioned in this article