पीएम मोदी ने चेन्नई को दिया नए टर्मिनल का तोहफा
पीएम मोदी बीते दो दिनों से दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु के चेन्नई में इंटीग्रेटेड टर्मिनल का उद्घाटन किया.
- 1,250 करोड़ रुपये की लागत से बने इस नए टर्मिनल का पहला चरण पूरा हो चुका है. इस टर्मिनल के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि यह चेन्नई के बुनियादी ढांचे के लिए एक महत्वपूर्ण अतिरिक्त होगा. यह कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा और इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ पहुंचाएगा.
- टी-2 (फेज-1) के उद्घाटन के बाद अब हवाई अड्डे की यात्री क्षमता 23 मिलियन से बढ़कर 30 मिलियन प्रति वर्ष होने की उम्मीद है. इसमें 100 चेक-इन काउंटर, 108 इमिग्रेशन काउंटर, 17 एस्केलेटर और 17 लिफ्ट बनाए गए हैं.
- चेन्नई हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, नया एकीकृत टर्मिनल 2.20 लाख वर्ग मीटर में फैला हुआ है. और इसके बनने के बाद अब तमिलनाडु में बढ़ते हवाई यातायात को संभालने में मदद मिलेगी.
- नए बने टर्मिनल 108 में इमिग्रेशन काउंटर हैं, जो आगमन और प्रस्थान क्षेत्रों के बीच समान रूप से विभाजित हैं. अधिकारियों ने कहा कि इसके बनने से ट्रांजिट प्रोसेस में पहले से तेजी आएगी. और इसका फायदा यात्रियों को मिलेगा.
- नए टर्मिनल के डिजाइन में साड़ियों, मंदिरों और प्राकृतिक परिवेश को खास तौर पर शामिल किया गया है. इसके अलावा कोलम, दक्षिण भारतीय घरों के प्रवेश द्वार पर पाई जाने वाली रंगोली या सजावटी कला का एक रूप जैसी पारंपरिक विशेषताएं भी शामिल की गई है.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका