थोड़ी देर में गर्जना होगी... ममता के बंगाल में कौन-सा सियासी सिक्सर मारने वाले हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी की इस बात को सुनते हुए मंच पर बैठे तमाम नेताओं के साथ ही सरकारी सभा में आए सभी लोगों की उत्सुकता बढ़ गई. सब एक-दूसरे का चेहरा देखने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में पांच हजार चार सौ करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
  • पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में लोकार्पित परियोजनाएं संपर्क और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में सहायक होंगी.
  • प्रधानमंत्री ने जनसभा में अपनी वाणी को विराम देते हुए कहा कि आगे की बातें वे दूसरे मंच पर करेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 5, 400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्गापुर की जनसभा में कहा कि बंगाल में लोकार्पण की गई विकास परियोजनाएं संपर्क और बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी.विकसित भारत' को लेकर दुनिया भर में चर्चा हो रही है, बुनियादी ढांचा इसका प्रमुख पहलू है.

सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंत में पीएम मोदी ने हल्की मुस्कुराहट के साथ कहा कि अभी के लिए इतना ही...बहुत कुछ कहना है... लेकिन इस मंच पर कहने की बजाए पास में दूसरा मंच हैं, वहीं जाकर बोलूंगा.. पूरा बंगाल और पूरा देश वहां होने वाली बातें सुनने के लिए थोड़ा ज्यादा आतुर है. मीडिया के लोग भी उत्सुक हैं. तो साथियों यहां तो इस कार्यक्रम में मैंमेरी वाणी को यहीं पर विराम देता हूं, लेकिन कुछ पल बाद मैं वहीं से गर्जना होगी, बहुत-बहुत धन्यवाद.

पीएम मोदी की इस बात को सुनते हुए मंच पर बैठे तमाम नेताओं के साथ ही सरकारी सभा में आए सभी लोगों की उत्सुकता बढ़ गई. सब एक-दूसरे का चेहरा देखने लगे. पीएम मोदी के जाते ही सारे लोग उनकी रैली वाले स्थल की ओर भागे. कोई भी पीएम मोदी के भाषण को मिस नहीं करना चाहता था.

Featured Video Of The Day
Gaza Peace Plan पर नेताओं का जमघट, Trump की चापलूसी में सबसे आगे Shahbaz Sharif | Pakistan | War