पीएम मोदी ने मैसुरु दशहरा रैली की शान हाथी ‘बलराम’ की मौत पर जताया शोक

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कई सालों तक गजराज बलराम मैसूर में प्रतिष्ठित दशहरा समारोह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे. लोग उन्हें मां चामुंडेश्वरी की मूर्ति ले जाने के लिए याद करते हैं, उनकी मौत दुखद है.’’

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
गजराज बलराम (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को मैसुरु की प्रसिद्ध दशहरा रैली के प्रमुख आकर्षणों में शुमार हाथी ‘बलराम' की मौत पर शोक जताया. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कई सालों तक गजराज बलराम मैसूर में प्रतिष्ठित दशहरा समारोह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे. लोग उन्हें मां चामुंडेश्वरी की मूर्ति ले जाने के लिए याद करते हैं, उनकी मौत दुखद है.''

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया और ‘बलराम' की एक तस्वीर साझा की. उल्लेखनीय है कि मैसुरु में विजयादशमी का पर्व 10 दिनों तक बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. इसके आखिरी दिन मनाए जाने वाले उत्सव को जम्बू सवारी के नाम से जाना जाता है. इस दिन सारी निगाहें बलराम नामक गजराज पर टिकी होती थीं.

इस हाथी के साथ ग्यारह अन्य हाथी भी रहते हैं, जिनकी विशेष साज-सज्जा की जाती है. इस उत्सव को अम्बराज भी कहा जाता है. इस मौके पर भव्य जुलूस निकाला जाता है, जिसमें बलराम पर चामुंडेश्वरी देवी की प्रतिमा को रख कर मैसुरु नगर भ्रमण कराया जाता है.

ये भी पढ़ें : "कर्नाटक में बनेगी BJP की पूर्ण बहुमत की सरकार" : केंद्रीय मंत्री अमित शाह का दावा

ये भी पढ़ें : धर्म परिवर्तन मामला : सुप्रीम कोर्ट में प्रयागराज के कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक व वीसी के मामले में सुनवाई टली

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Biden ने जाते-जाते Ukraine के हाथ में दे दिया America हथियारों का 'ग्रीन बटन'