पीएम मोदी ने 71,000 युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- 'भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ'

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया है. हमें इस संकल्प पर भरोसा है इस लक्ष्य की प्राप्ति का विश्वास है. आज भारत का युवा नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हमारा प्रयास है कि हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें: पीएम मोदी
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'रोजगार मेला' के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित 71,000 से अधिक कर्मियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, "आज आपके जीवन की नई शुरुआत हो रही है. आपकी वर्षों की मेहनत सफल हुई है. 2024 का ये साल आपको और आपके परिजनों को नई खुशियां देकर जा रहा है. मैं आप सभी को बधाई देता हूं. पिछले दस सालों से सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थाओं में सरकारी नौकरी देने का अभियान चल रहा है. आज भी 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं.

बीते डेढ़ साल में करीब दस लाख नौकरियां

पीएम ने कहा कि बीते डेढ़ साल में करीब दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है. ये अपने आप में रिकॉर्ड है. आज भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है. वो हर सेक्टर में अपना परचम लहरा रहा है. भारत के युवाओं की क्षमता और प्रतिभा का पूरा उपयोग हमारी सरकार की प्राथमिकता है."

उन्होंने आगे कहा कि अंतरिक्ष से लेकर रक्षा तक, पर्यटन से लेकर वेलनेस तक, आज भारत हर क्षेत्र में प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. राष्ट्र में सच्चा विकास सुनिश्चित करने के लिए हमें 'युवा प्रतिभा' को निखारने की जरूरत है और यह जिम्मेदारी वास्तव में शिक्षा प्रणाली पर है. पहले पाबंदियों के कारण जो शिक्षा व्यवस्था छात्रों पर बोझ बन जाती थी, वो अब उन्हें नए विकल्प दे रही है. अटल टिंकरिंग लैब्स और आधुनिक पीएम श्री स्कूलों के जरिए बचपन से ही इनोवेटिव माइंडसेट को गढ़ा जा रहा है. आज यहां हजारों बेटियों को भी नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. आपकी सफलता दूसरी महिलाओं को प्रेरित करेगी. हमारा प्रयास है कि हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें.

Advertisement

आज हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के लिए शिक्षा में एक महत्वपूर्ण बाधा थी. हालांकि हमने इस अंतर को पाटने के लिए अपनी नीतियों में क्रांति ला दी है. आज छात्र 13 भाषाओं में से किसी एक में परीक्षा देना चुन सकते हैं. भारत ने 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया है. हमें इस संकल्प पर भरोसा है इस लक्ष्य की प्राप्ति का विश्वास है. आज भारत का युवा नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है और वो हर सेक्टर में अपना परचम लहरा रहा है. आज हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं.

Advertisement

ये भी प ढ़ें- मासूम चेहरा, सुंदर आंखें... अमीरों से शादी कर ऐसे लूटती थी लुटेरी दुल्हन, अब चढ़ी पुलिस के हत्थे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Oracle और OpenAI के सीईओ का दावा, AI से निकलेगा कैंसर का इलाज | Project Stargate | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article