PM मोदी फिर सत्ता में आए तो क्षेत्रीय दलों के लिए अस्तित्व का संकट खड़ा हो जाएगा : पी. चिदंबरम

अपनी नई किताब 'द वाटरशेड ईयर-व्हिच वे विल इंडिया गो?’ पर चर्चा के लिए कोलकाता पहुंचे चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस स्थिर और गहरी जड़ें रखने वाले राजनीतिक दलों के साथ ‘इंडिया’ गठबंधन मजबूत बनाने का प्रयास कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोलकाता:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक बार फिर से सत्ता में वापसी की तो क्षेत्रीय दलों के लिए अस्तित्व का संकट खड़ा हो जाएगा. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा' को दिए साक्षात्कार में कहा कि वह विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के भविष्य को लेकर कोई अनुमान नहीं लगा सकते क्योंकि वह पार्टी की राष्ट्रीय गठबंधन समिति का हिस्सा नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर आगामी लोकसभा चुनाव में एक कारक हो सकता है लेकिन ‘‘यह निर्णायक होगा या नहीं, यह तो समय ही बताएगा.'' पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने कहा, ‘‘मैं ‘इंडिया' गठबंधन के भविष्य के बारे में कुछ नहीं कह सकता क्योंकि मैं राष्ट्रीय गठबंधन समिति का हिस्सा नहीं हूं और गठबंधन की बैठकों का भी हिस्सा नहीं रहा हूं... लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि बाकी सभी पार्टियां समझेंगी कि मोदी जी और भाजपा की केंद्र में वापसी से राज्य-विशिष्ट क्षेत्रीय दलों के लिए अस्तित्व का संकट पैदा हो जाएगा.''

अपनी नई किताब 'द वाटरशेड ईयर-व्हिच वे विल इंडिया गो?' पर चर्चा के लिए कोलकाता पहुंचे चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस स्थिर और गहरी जड़ें रखने वाले राजनीतिक दलों के साथ ‘इंडिया' गठबंधन मजबूत बनाने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें:- 
कैमरे में कैद : बीवी का कटा सिर हाथ में लेकर घूमता रहा शख्स, गिरफ़्तार

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Muslim बहुत सीट Matia Mahal में कौन जीत रहा? | Ground Report
Topics mentioned in this article