बच्चों की परीक्षा की वजह से पीएम मोदी ने बदला अपने कार्यक्रम का समय

पीएम मोदी सोमवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अब प्रात: 10 बजे कार्यक्रम स्थल के लिये रवाना होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भोपाल:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेंगे. हालांकि पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में कुछ परिवर्तन किया है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सुबह 9.45 बजे जीआईएस कार्यक्रम स्थल के लिये रवाना होने वाले थे. लेकिन अब पीएम मोदी सुबह 10 बजे कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे. मध्य प्रदेश के स्कूलों में वार्षिक परीक्षा चल रही है. सुबह के समय छात्रों को स्कूल पहुंचना होता है. छात्रों को असुविधा न हो इसका ध्यान रखते हुए पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में परिवर्तन किया है. 

मध्य प्रदेश की नई औद्योगिक नीतियों का होगा शुभारंभ
भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में होने वाली इस समिट में प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश की औद्योगिक नीतियों का शुभारंभ करेंगे ,और देश-विदेश से आए निवेशकों, उद्योगपतियों, प्रवासी भारतीयों और स्टार्ट-अप्स को संबोधित करेंगे और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में राज्य की 18 से अधिक नई नीतियों का अनावरण करेंगे. इसमें औद्योगिक, खाद्य, निर्यात, एमएसएमई, स्टार्ट-अप्स, जीसीसी, सेमी-कंडक्टर, ड्रोन, पर्यटन, फिल्म निर्माण नीति शामिल है.

समिट में सहभागिता के लिए 25 हजार से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए हैं, इनमें 50 से अधिक देशों के 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि भोपाल आ रहे है। इसमें राजदूत, उच्चायुक्त और महावाणिज्य दूत शामिल हैं.

Advertisement

समिट में भाग लेने वाले प्रमुख उद्योगपतियों में आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी, गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी नादिर गोदरेज, रसना प्राइवेट लिमिटेड के समूह अध्यक्ष पिरुज खंबाटा, भारत फोर्ज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी बाबा एन कल्याणी, सन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के ग्लोबल हेड ऑफ ऑपरेशंस राहुल अवस्थी और एसीसी लिमिटेड के सीईओ नीरज अखौरी जैसे दिग्गज शामिल हैं..

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 

चुनाव है तो... PM मोदी के दौरे से पहले गरमाई बिहार की राजनीति, जानें कब आ रहे हैं और क्या है पूरा शेड्यूल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan के Sikar में Police Team पर बदमाशों ने किया हमला, 11 पुलिसकर्मी घायल | Breaking News
Topics mentioned in this article