BJP नेताओं के नाम में अब नहीं दिखेगा 'मोदी परिवार', जानें मोदी का क्या संदेश

PM मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, "चुनाव अभियान के दौरान, पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर 'मोदी का परिवार' जोड़ा. इससे मुझे बहुत ताकत मिली. भारत की जनता ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है और हमें अपने देश की भलाई के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स का बायो बदल दिया और नाम के साथ 'मोदी का परिवार' जोड़ दिया था. अब पीएम मोदी ने देश भर में लोगों से अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से मोदी का परिवार हटाने का आग्रह किया है.

PM मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, "चुनाव अभियान के दौरान, पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर 'मोदी का परिवार' जोड़ा. इससे मुझे बहुत ताकत मिली. भारत की जनता ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है और हमें अपने देश की भलाई के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है.

PM मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, "हम सभी के एक परिवार होने का संदेश प्रभावी ढंग से दिए जाने के बाद, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देता हूं और अनुरोध करता हूं कि अब आप अपनी सोशल मीडिया संपत्तियों से 'मोदी का परिवार' हटा दें. भारत की प्रगति के लिए प्रयासरत एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट बना हुआ है."  

ये भी पढ़ें:- |
"पहिले भईंस के सींग पकड़ के चढ़त रही, अब उड़न खटोला..." मजेदार है लालू की हेलिकॉप्टर वाली ये कहानी

Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: TTP के हमले में पाकिस्तानी सेना के कैप्टन समेत 7 जवानों की मौत |Syed Suhail
Topics mentioned in this article