संसद में जारी गतिरोध के बीच पीएम मोदी और वरिष्ठ मंत्रियों ने लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

लोकसभा अध्यक्ष के साथ यह बैठक राहुल गांधी की अयोग्यता के विवाद के बीच हुई है. कांग्रेस नेता को पीएम मोदी पर उनकी टिप्पणी से जुड़े मानहानि के एक मामले में गुरुवार को दो साल की जेल की सजा सुनाई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नई दिल्ली:

संसद में जारी गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके वरिष्ठ मंत्रियों ने गुरुवार शाम लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की. इस मुलाकात में प्रधानमंत्री के साथ उनके कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी किरेन रिजिजू और अन्य शामिल थे. अभी तक मुलाकात के कारणों की जानकारी नहीं है. इसे एक शिष्टाचार भेंट माना जा रहा है. इस बात की भी संभावना है कि संसद में जारी गतिरोध पर भी चर्चा हो. बताते चलें कि विपक्षी दलों की तरफ से जारी हंगामे की वजह से संसद की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है. 

गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष के साथ यह बैठक राहुल गांधी की अयोग्यता के विवाद के बीच हुई है. जिन्हें पीएम मोदी पर उनकी टिप्पणी से जुड़े मानहानि के एक मामले में गुरुवार को दो साल की जेल की सजा सुनाई गई है.  बीजेपी गांधी की अयोग्यता के लिए लगातार मांग कर रही है. 

गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश के बाद से बीजेपी की तरफ से राहुल गांधी पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कहा कि अगर राहुल गांधी लोगों को ‘‘गाली'' देते हैं तो कानून अपना काम करेगा.पार्टी ने मानहानि के एक मामले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को दोषी ठहराए जाने पर प्रमुख विपक्षी दल की ओर से की गई आलोचना पर पलटवार करते हुए यह सवाल भी किया कि क्या कांग्रेस अपने नेता के लिए ‘‘पूरी आजादी'' चाहती है ताकि वह दूसरों को ‘‘गाली'' देते रहें.

Advertisement

भाजपा नेता और पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गांधी को मानहानिकारक टिप्पणी करने के खिलाफ आगाह किया और कहा कि अगर वह ऐसा करने से बाज नहीं आते हैं तो कांग्रेस नेता खुद को ‘‘और अधिक परेशानियों'' का सामना करते पाएंगे. उन्होंने अदालत के आदेश पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि मामले की सुनवाई कर रहे कई न्यायाधीशों को बदल दिया गया था. भाजपा नेता ने उन्हें जिम्मेदारीपूर्ण बयान देने की नसीहत देते हुए कहा, ‘‘खरगे एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष हैं और यह कहकर वह दर्शाना क्या चाहते हैं कि बार-बार न्यायाधीश को बदला गया.''

Advertisement

ये भी पढें-

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Bihar Visit: Rahul joined Kanhaiya Kumar's march | Congress | Bihar Elections
Topics mentioned in this article