ठग सुकेश चंद्रशेखर की सहयोगी पिंकी ईरानी को दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेजा गया है.
नई दिल्ली:
ठग सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिंकी ईरानी आज दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में पेश हुई. मामले में आरोपी पिंकी ईरानी को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार करके दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने पिंकी ईरानी को तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक पिंकी ईरानी ने ही जैकलिन फर्नांडिस और अन्य एक्ट्रेस को सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था. इसके बदले में उसे सुकेश से मोटी रकम मिलती थी. पिंकी, कथित तौर पर सुकेश के लिए मॉडल और अभिनेत्रियों से संपर्क करती थी और उन्हें सुकेश से मिलने या फोन पर बात करने के लिए कहती थी.
सूत्रों की मानें तो वह सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से उन्हें गिफ्ट भी दिया करती थी. अभिनेत्रियों के लिए सुकेश के पैसे से महंगे उपहार भी खरीदती थी.
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: महाजंग का सायरन Russia Ukraine War: पुतिन का बारूदी प्रण और विध्वंसक रण! | X Ray Report | Putin | Zelenskyy..अगला टारेगट कौन? | X Ray Report | Putin | Zelenskyy