अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, CJI से स्वत: संज्ञान लेने की मांग

अहमदाबाद में विमान हादसे को लेकर चीफ जस्टिस को पत्र याचिका भेजी गई है. दो डॉक्टरों सौरव कुमार और ध्रुव चौहान ने चीफ जस्टिस को पत्र  लिखकर मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट इस विमान हादसे पर स्वत: संज्ञान लें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अहमदाबाद एयर इंडिया क्रैश पर सुप्रीम कोर्ट में पत्र याचिका दायर की गई है. इसमें CJI से स्वत: संज्ञान लेने की मांग की गई है. ये याचिका दो डॉक्टरों ने भेजी है. साथ ही केंद्र सरकार को एयर इंडिया विमान दुर्घटना के पीड़ितों को मुआवजा देने का निर्देश देने की मांग की है. डॉ. सौरव कुमार और डॉ. ध्रुव चौहान ने वकील सत्यम सिंह राजपूत के माध्यम से एक पत्र याचिका दी है.

अहमदाबाद में विमान हादसे को लेकर चीफ जस्टिस को पत्र याचिका भेजी गई है. दो डॉक्टरों सौरव कुमार और ध्रुव चौहान ने चीफ जस्टिस को पत्र  लिखकर मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट इस विमान हादसे पर स्वत: संज्ञान लें.

कोर्ट केंद्र सरकार को निर्देश दें कि वो हादसे के शिकार लोगों को (फ्लाइट में सवार लोगों के साथ साथ BJMC मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर को) 50 लाख का अंतरिम मुआवजा दें.

कोर्ट इस हादसे को लेकर केंद्र को  हाई लेवल कमेटी के गठन का निर्देश दें. इस कमेटी में SC/HC के रिटायर्ड जजों, एविएशन एक्सपर्ट और मुआवजे की रकम के सही निर्धारण के लिए बीमा और आर्थिक मामलों के जानकारों को शामिल किया जाए. कोर्ट  सम्बंधित ऑथोरिटी को  हादसे की वजह की विस्तृत जांच कर उचित कदम उठाने का निर्देश दे ताकि फिर ऐसे हादसे न हों.

Featured Video Of The Day
Raj Thackeray-Uddhav Thackeray Rally: उद्धव-राज साथ आ गए, लेकिन आगे क्या | Maharashtra Politics
Topics mentioned in this article