पहलगाम आतंकी हमलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. पहलगाम जैसे हमलों से दूरदराज और पहाड़ी इलाकों में जाने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की गई है. केंद्र, जम्मू- कश्मीर के अलावा पहाड़ी क्षेत्र वाले राज्यों के लिए दिशा निर्देश की मांग की गई है. वकील विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. याचिका में अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाने के निर्देश जारी करने की मांग की है. इस उद्देश्य के लिए विशेष बल नियुक्त करने की मांग भी की गई है.
पर्यटक स्थलों, खासकर पहाड़ी और दूरदराज के इलाकों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की मांग भी की गई है.
पर्यटन स्थलों पर पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं देने के निर्देश भी मांगे गए हैं. जनहित याचिका में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में पहली बार एक साथ इतने सारे पर्यटकों पर हमला हुआ है. इसमें प्रशासन की ओर से लापरवाही की ओर इशारा किया गया है.